अगर आपको किसी काम से बैंक जाना है तो आपके पास केवल शुक्रवार का ही दिन है क्योंकि इसके बाद बैंकों में अगले नौ दिनों में केवल दो दिन काम होगा. यानी बैंक 27 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक केवल दो दिन खुले रहेंगे. हड़तालों और छुट्टियों के बीच देश में बैंकिंग कामकाज मौजूदा फिस्कल के आखिरी महीने में तगड़ा असर पड़ना तय है. इसके बाद अगले फिस्कल के पहले हफ्ते में भी बैंक बंद रहने से कस्टमर्स को मुश्किलें आने वाली हैं.
इसी महीने 15 और 16 मार्च को ATM समेत दूसरे बैंकिंग कामकाज तब ठप्प पड़ गए थे जब बैंक कर्मचारी यूनियनों ने दो दिनों की हड़ताल का आह्वान किया था. 13 मार्च और 14 मार्च को छुट्टी की वजह से बैंक बंद थे. इस वजह से बैंकों में 13 मार्च से लेकर 16 मार्च तक 4 दिन के लिए कामकाज बंद रहा. इसका कारोबार और आम लोगों के बैंकों से जुड़े कामकाज पर बुरा असर पड़ा.
इसके बाद एक बार फिर से बैंकों में छुट्टियों का दौर शुरू होने वाला है. 30 मार्च और 3 अप्रैल को ही बैंक खुलेंगे और 27 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक इन दो दिनों को छोड़ दिया जाए तो बाकी दिन बैंक बंद ही रहने वाले हैं. साफ है कि इन दो दिनों में बैंकों की शाखाओं में भारी भीड़ रहने वाली है और इससे जाहिर बात है कि लोगों को असुविधा होगी.
बैंकों में इस लंबी छुट्टी की शुरुआत शनिवार से हो जाएगी जो कि महीने का चौथा शनिवार है. इसके बाद सोमवार को होली के चलते बैंक बंद रहेंगे. बैंक मंगलवार को काम करेंगे और इसके बाद बुधवार और गुरुवार को बंद रहेंगे जो कि 31 मार्च और 1 अप्रैल हैं. शुक्रवार (2 अप्रैल) को गुड फ्राइडे के चलते बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 3 अप्रैल को शनिवार के दिन बैंक खुले रहेंगे और फिर अगले दिन रविवार को बैंक बंद रहेंगे.
बड़ी तादाद में वरिष्ठ नागरिक, और खासतौर पर उम्रदराज पेंशनरों पर इसका बुरा असर दिखाई दे सकता है क्योंकि उन्हें हर महीने की शुरुआत में अपने पेंशन खातों से पैसे निकालने के लिए बैंकों का रुख करना पड़ता है.
हालांकि, बैंकिंग यूनियनों का कहना है कि इस दौरान ATM सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा और ये काम करते रहेंगे.
बैंकों की शाखाओं में डिपॉजिट्स, विद्ड्रॉल,चेक क्लीयरेंस और लोन एप्रूवल जैसे कामों पर इस लंबी छुट्टी का बुरा असर पड़ेगा.
बैंकों के इतने दिन बंद रहने का ऐसे इलाकों में बैंकिंग सेवाओं पर खासतौर पर बुरा असर पड़ेगा जहां पर ATM सेवाएं मौजूद नहीं हैं और केवल बैंक शाखाएं ही लोगों के लिए मौजूद हैं. इन जगहों पर लोगों को खासी दिक्कत होने वाली है.