डेबिट कार्ड होल्‍डर्स भी कर सकेंगे EMI में भुगतान, ये बैंक दे रहे ग्राहकों को सुविधा

EMI On Debit Card:91 करोड़ डेबिट कार्डों में से अधिकतम 2% में EMI की सुविधा है. 2025 तक कम से कम 55% डेबिट कार्ड में EMI की सुविधा होगी.

EMI ON DEBIT CARD, KOTAL MAHINDRA, SBI, FEDERAL BANK, AXIS BANK, BANK OF BARODA

PIXABAY: डेबिट कार्ड होल्‍डर्स भी महंगे सामानों को EMI पर ले सकेंगे. कई बैंक ग्राहकों को यह सुविधा दे रहे हैं.

PIXABAY: डेबिट कार्ड होल्‍डर्स भी महंगे सामानों को EMI पर ले सकेंगे. कई बैंक ग्राहकों को यह सुविधा दे रहे हैं.

EMI On Debit Card: क्रेडिट कार्ड की तरह अब बैंक डेबिट कार्ड होल्डर्स को भी समान मासिक किस्त (EMI) की सुविधा दे रहे हैं, लेकिन सभी कमर्शियल बैंक अभी ये सुविधा नहीं दे रहे हैं. ऐसे में अब डेबिट कार्ड होल्‍डर्स भी महंगे सामानों को EMI पर ले सकेंगे और आसानी से हर माह किस्‍त के रूप में भुगतान कर सकेंगे. हालांकि बैंकों के सभी कस्टमर इस फैसिलिटी के लिए एलिजिबल नहीं हैं. वर्तमान में दो PSU बैंक, SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा और HDFC, ICICI, एक्सिस, फेडरल और कोटक महिंद्रा बैंक इसे ऑफर कर रहे हैं.

SBI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अक्टूबर 2019 में डेबिट कार्ड पर EMI सुविधा की शुरुआत की. कार्ड होल्डर इस सुविधा का फायदा जीरो डॉक्यूमेंटेशन, बिना प्रोसेसिंग फीस और इंस्टेंट डिस्बर्सल के साथ उठा सकते हैं.

SBI डेबिट कार्ड होल्डर इस सुविधा का फायदा पूरे भारत में 4.50 लाख रुपये तक की सेल मशीनों तक ले सकते हैं. EMI आम तौर पर 6 महीने से 24 महीने के बीच होती है.

यदि आपके पास SBI डेबिट कार्ड है, तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567676 पर कार्ड नंबर का DCEMI 4 डिजिट टाइप कर SMS भेजकर अपनी एलिजिबिलिटी (पात्रता)की जांच कर सकते हैं.

HDFC बैंक

HDFC बैंक के साथ, आपको 3 से 24 महीने तक की फ्लेक्सिबल रीपेमेंट अवधि मिलती है. इसके अलावा, आपको तुरंत मंजूरी और डिस्बर्सल मिलता है. आपको ‘0’ प्रोसेसिंग फीस के साथ प्रोडक्ट के कुल अमाउंट का 100% तक मिलेगा.

HDFC डेबिट कार्ड पर अपनी EMI पात्रता की जांच करने के लिए, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “DCEMI कार्ड के अंतिम चार अंक” 56767 पर SMS करें.

EMI सुविधा लेने के लिए HDFC डेबिट कार्ड यूजर एक मैसेज MYHDFC 5676712 पर भेज सकते हैं. मैसेज भेजने के बाद, आपको लोन अमाउंट, वैधता, एक्सपायर और मरचेंट नेम के बारे में जानकारी मिलेगी जहां ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है.

ICICI बैंक

ICICI बैंक ने करीब दो साल पहले डेबिट कार्ड पर EMI की शुरुआत की थी. इस बेनेफिट को पाने की एक ही शर्त है कि आपके पास उनके सेविंग अकाउंट से कम से कम 10,000 रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट होनी चाहिए.

1 साल तक के टेन्योर का विकल्प चुनने वालों के लिए ब्याज दरें 13% से शुरू होती हैं. यदि आपको अपने बिलों का भुगतान करने के लिए 1 साल से ज्यादा की जरूरत है, तो ब्याज दर घटने के आधार पर 15% होगी. ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए 3 से 24 महीने तक का फ्लेक्सिबल EMI ऑप्शन मौजूद है

डेबिट कार्ड EMI एलिजिबिलिटी जानने के लिए, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “DCEMI कार्ड के अंतिम चार अंक” 5676766 पर SMS करें.

ऐक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक भी डेबिट कार्ड पर EMI की सुविधा देता है. पार्टनर स्टोर और पॉइंट ऑफ सेल्स पर कोई भी आसानी से किसी भी हाई-एंड खरीदारी को EMI में बदल सकता है. ब्याज दर 14% प्रति वर्ष है.

10,000 रुपये तक की न्यूनतम राशि के लिए इस सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकता है. अधिकतम राशि 1 लाख रुपये तक है. प्रोसेसिंग फीस 1% या 150 रुपये, जो भी अधिक हो, का भुगतान करना होगा. यह वन टाइम चार्ज होगा.

एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड पर अपनी EMI एलिजिबिलिटी, वेलेडिटी और लोन अमाउंट की जांच करने के लिए, SMS DCEMI XXXX (आपके डेबिट कार्ड नंबर के अंतिम 4 अंक) को 5676782 पर भेजें.

बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ बड़ौदा भी डेबिट कार्ड पर EMI की सुविधा देता है. यह ऑफर 50 ई-कॉमर्स या शॉपिंग पोर्टल या ऑफलाइन मीडियम से प्रोडक्ट की खरीद के समय बैंक के ग्राहकों को पर्सनल लोन का इंस्टेंट अप्रूवल मिलेगा. 50,000 रुपये तक की खरीदारी पर EMI सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है.

फेडरल बैंक

निजी बैंक फेडरल बैंक भी अपने ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान करता है. कस्टमर के अमाउंट और जरूरत के आधार पर टेन्योर 3 महीने से 12 महीने तक होता है.

इस ऑप्शन का फायदा उठाने के लिए, ग्राहकों को वैलिड डिकलरेशन के साथ ब्रांच में एक आवेदन जमा करना होगा. सर्विस को एक्टिवेट करने में 2-3 दिन लगेंगे. बैंक ने कहा आम तौर पर, सभी EMI नो कॉस्ट EMI होती हैं.

कोटक महिंद्रा बैंक

कोटक महिंद्रा डेबिट कार्ड आपको 15 लाख रुपये तक का लोन ऑफर करता है. अवधि 6 महीने से 24 महीने तक होती है. कोई डाउन पेमेंट नहीं है. यह बैंक इंस्टेंट लोन अप्रूवल सुविधा ऑफर करता है.

एक प्रोसेसिंग फीस है जो लोन के अमाउंट के आधार पर 99 रुपये से 2,999 रुपये तक होती है. न्यूनतम लोन राशि 5,000 रुपये है. बैंक की वेबसाइट का कहना है कि कोटक महिंद्रा बैंक के सभी डेबिट कार्ड को EMI सुविधा मिली है.

कार्ड डेटा

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, मई 2021 तक देश में 6.3 करोड़ क्रेडिट कार्ड और 91 करोड़ डेबिट कार्ड हैं.
91 करोड़ डेबिट कार्डों में से अधिकतम 2% में EMI की सुविधा है. SBI की एक स्टडी के अनुसार 2025 तक कम से कम 55% डेबिट कार्ड में EMI की सुविधा होगी.

Published - July 22, 2021, 02:07 IST