आज लॉन्च होगा E-RUPI, जानें क्या होंगे फायदे और कहां होगा इस्तेमाल

ई-रुपी डिजिटल पेमेंट के लिए एक कैशलेस और कॉन्टेक्ट लेस मीडियम है. यह एक क्यूआर कोड या SMS स्ट्रिंग-आधारित ई-वाउचर है.

UPI

autopay की सेवाएं ग्राहक और कारोबारी दोनों के लिए लाभदायक है.

autopay की सेवाएं ग्राहक और कारोबारी दोनों के लिए लाभदायक है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज 2 अगस्त को डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन ई-रुपी (E-RUPI) को लॉन्च करेंगे. पीएम शाम को 4.30 बजे एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसे लॉन्च करेंगे. इस बात की जानकारी पीएम ने रविवार को ट्वीट कर दी. उन्होंने ट्वीट में कहा, “डिजिटल तकनीक जीवन को बड़े पैमाने पर बदल रही है और ‘ईज ऑफ लिविंग’ को आगे बढ़ा रही है.

ई-रुपी (E-RUPI) को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अपने यूपीआई (यूपीआई) प्लेटफॉर्म पर वित्तीय सेवाओं के विभाग, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की मदद से तैयार किया है. इसके जरिए कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट होगा.

क्या है ई-रुपी

ई-रुपी (E-RUPI)  डिजिटल पेमेंट के लिए एक कैशलेस और कॉन्टेक्ट लेस मीडियम है. यह एक क्यूआर कोड या SMS स्ट्रिंग-आधारित ई-वाउचर है, जिसे व्यक्ति के मोबाइल पर पहुंचाया जाता है. इस वन टाइम पेमेंट व्यवस्था से यूजर्स अपने सेवा प्रदाता के केंद्र पर कार्ड, डिजिटल भुगतान एप या इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस के बगैर ही वाउचर की राशि को ले सकेंगे. इसके तहत यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि लेन-देन पूरा होने के बाद ही सेवा देने वाले को भुगतान किया जाए. प्री-पेड होने की वजह से सेवा प्रदाता को बिना देरी के ही सही समय पर भुगतान संभव हो जाता है.

सरकारी सेवाओं में भी होगा इस्तेमाल

यह सरकारी सेवाओं में चोरी रोकने की दिशा में एक बेहतरीन पहल साबित हो सकती है. इसका यूज मातृ और बाल कल्याण योजनाओं के तहत दवाएं और पोषण संबंधी सहायता, टीबी उन्मूलन कार्यक्रमों, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, उर्वरक सब्सिडी, इत्यादि देने की योजनाओं के तहत सेवाएं उपलब्ध कराने में किया जा सकता है. वहीं प्राइवेट सेक्टर भी अपने अपने कर्मचारी कल्याण और कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व कार्यक्रमों के तहत इन डिजिटल वाउचर का यूज कर सकेंग.

यहां देखिए प्रधानमंत्री का ट्वीट

क्या है यूपीआई

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस/यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो मोबाइल ऐप के जरिए बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकता है. खास बात है कि ई-रुपी (E-RUPI)भी यूपीआई प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है लेकिन इसे रिडीम करने के लिए मोबाइल ऐप की जरूरत नहीं होगी.

Published - August 2, 2021, 11:55 IST