Door step Banking: अब बैंक जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे मंगाएं कैश, जानिए पूरी डिटेल

Door step Banking: सरकारी बैंकों ने आपस में एक गठबंधन (PSB Alliance) बनाया है. ग्राहक टोल फ्री नंबर, वेबसाइट, एप से संपर्क कर सकते हैं

Doorstep Banking, DSB, PSB, Banks, banking services, cheque book, cash

घर पर ही बैंकिंग सेवाओं को हासिल करने के लिए आपको डोरस्टेप बैंकिंग पर खुद को रजिस्टर कराना होगा

घर पर ही बैंकिंग सेवाओं को हासिल करने के लिए आपको डोरस्टेप बैंकिंग पर खुद को रजिस्टर कराना होगा

Door step Banking: कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसके चलते कई राज्‍यों में सरकार ने एहतियातन लॉकडाउन लगाया हुआ है. ऐसे में लोग भी बाहर निकलने से बच रहे हैं. हालांकि कई बार बैंक से संबंधित कामों के लिए बाहर निकलना मजबूरी बन जाता है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. लोगों की दिक्‍कतों को देखते हुए देश के कई सरकारी बैंक घर बैठे बैंकिंग सर्विस (Door step Banking) मुहैया करा रहे हैं.

अब आप घर बैठे ही 9 तरह की बैंकिंग सेवाएं ले सकते हैं. इसमें नकद जमा व निकासी, चेक प्राप्‍त करना, फॉर्म 15 एच जैसी सेवाएं शामिल हैं. आप घर बैठे एक हजार रुपए से 10 हजार रुपए तक कैश मंगवा सकते हैं.

इस तरह से कर सकते हैं संपर्क

कैनरा बैंक आगरा के सीनियर मैनेजर आशीष मिश्रा के मुताबिक, ग्राहकों की सुविधा के लिए कॉमन प्‍लेटफार्म बनाया गया है. डोर स्‍टेप बैंकिंग के लिए इस सर्विस के लिए सरकारी बैंकों ने आपस में एक गठबंधन (PSB Alliance) बनाया है. इसमें ग्राहक टोल फ्री नंबर, वेबसाइट, और मोबाइल एप के माध्‍यम से संपर्क कर सकते हैं. डोरस्टेप बैंकिंग के लिए टोल फ्री नंबर 1800-1037-188 और 1800-1213-721 पर संपर्क किया जा सकता है.

डोरस्टेप बैंकिंग के लिए www.psbdsb.in पर भी संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा डीएसबी (DSB) मोबाइल एप भी डाउनलोड किया जा सकता है. डोरस्टेप बैंकिंग के लिए आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. यह बहुत आसान प्रक्रिया है. जैसे मोबाइल एप में आपको अपनी डिटेल डालनी होती है. अपने आप बैंक सेलेक्‍ट हो जाता है. उसके बाद आप सेवाएं का लाभ उठा सकते हैं.

इन सुविधाओं का उठा सकते हैं लाभ

– नकद प्राप्ति
– नकद डिपॉजिट
– फार्म 15 एच लेना
-जीवन प्रमाणपत्र लेना
लेना
– ड्राफ्ट की सुपुर्दगी
– चेक प्राप्त करना
– चेक मांग –पर्ची लेना
– मियादी जमा सूचना की सुपुर्दगी
– केवाईसी दस्तावेजों का लेना

ग्राहक इन बैंकों की ले सकते सेवाएं

Door step Banking की सेवाएं देने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंक शामिल हैं. जैसे केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक.

Published - May 20, 2021, 12:12 IST