मोबाइल बैंकिंग के लिए इस तरह से डाउनलोड न करें ऐप्‍स, हो सकती है समस्‍या

बैंक ने अपने ग्राहकों को फर्जी ऐप्स से बचकर रहने की सलाह दी है और ग्राहकों को ‘untrusted sources’ से ऐप को इंस्टॉल न करने को कहा है.

bank, bank account, account balance, missed call, sms

कुछ एप्स म्यूचुअल फंड में जीरो कमीशन पर डायरेक्ट निवेश करने का मौका देती है और उनके स्टॉक्स में ट्रेडिंग के ब्रोकर शुल्क भी नगण्य है.

कुछ एप्स म्यूचुअल फंड में जीरो कमीशन पर डायरेक्ट निवेश करने का मौका देती है और उनके स्टॉक्स में ट्रेडिंग के ब्रोकर शुल्क भी नगण्य है.

अगर आप मोबाइल बैंकिंग इस्‍तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. मोबाइल बैंकिंग के लिए बैंक की ऐप को डाउनलोड करने से पहले कुछ बातों का ध्‍यान रखना बेहद जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर आपको नुकसान हो सकता है. ICICI Bank ने इस बारे में अपने ग्राहकों को जागरूक किया है. बैंक ने अपने ग्राहकों को फर्जी ऐप्स से बचकर रहने की सलाह दी है और ग्राहकों को ‘untrusted sources’ यानी अविश्वसनीय सोर्स से ऐप को इंस्टॉल न करने को कहा है.

ICICI Bank ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्विट कर ऐसे अविश्वसनीय सोर्स से ऐप को इंस्टॉल न करने को कहा है जिससे ग्राहक किसी भी तरह के हैकिंग आदि का शिकार न हो सके. इसके साथ ही बैंक ने एक इमेज भी शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि कभी भी अपने फोन में ‘untrusted sources’ से ऐप को इंस्टॉल करने की परमिशन न दें. इसमें बताया गया है कि अपने फोन के सेटिंग्स में ‘untrusted sources’ से ऐप के इंस्टॉल न करने के लिए इसे इनेबल न करें.

untrusted sources से रहें सावधान

आपको बता दें कि untrusted sources से इंस्टॉल किए गए ऐप्स आपके लिए खतरनाक हो सकते हैं. दरअस ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल हैकर्स आपकी जानकारी जुटाने के लिए करते हैं. एक बार अगर आप ने ऐसे ऐप्स को इंस्टॉल कर लिया तो हैकर्स आपके फोन का एक्सेस तक प्राप्त कर सकते हैं और फिर वे आसानी से आपके बैंक अकाउंट तक भी पहुंच सकते हैं और सारे पैसे उड़ा सकते हैं.

इस बातों का रखें ध्‍यान

अगर आपने ऐसे किसी ऐप को इंस्टॉल कर रखा है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें. इसके अलावा अगर आपके फोन सेटिंग में Unknown Source या untrusted sources इनेबल है तो उसे तुरंत बंद कर दें. इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना हागा. इसके बाद Security में जाएं और फिर ‘‘Unknown sources’’ को सर्च करें और फिर अगर वह इनेबल है तो उसे डिसेबल कर दें. ऐसा करने के बाद आपके फोन में कोई भी untrusted sources वाला ऐप इंस्टॉल नहीं होगा और आप धोखाधड़ी का शिकार होने से बच जाएंगे.

Published - July 12, 2021, 01:10 IST