Digital Lending Platform: 2020 में लॉकडाउन के बाद भारत का डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. सभी तरह के ग्राहकों को पेपरलेस और ह्यूमनलेस प्रक्रिया के तहत इंस्टैंट लोन सुविधाए मिलने के कारण इस मार्केट में काफी तेजी दिख रही है. बैंक और फाइनेंस कंपनियों के मुकाबले ऐसे लेंडिंग प्लेटफोर्म के ब्याज दर थोड़े अधिक होते हैं, लेकिन इंस्टैंट सर्विस के लिए ग्राहक अधिक ब्याज चुका कर भी इनसे कर्ज लेना पसंद करते हैं. ऑनलाइन तकनीक-आधारित और डेटा-केंद्रित KYC पर फोकस के साथ ऐसे प्लेटफॉर्म भारत के विभिन्न जनसांख्यिकीय क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन अंतर को हल करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. यहां ऐसे 9 लेंडिंग प्लेटफॉर्म के बारे में जानते हैं.
(1) Siksha Finance:
यह कंपनी शिक्षा के लिए ऋण देती है. कर्ज 10,000 रुपये से 30,050 रुपये तक है जिसे 6 से 10 महीने के भीतर वापस करना होता है. छात्र लोन का इस्तेमाल माता-पिता द्वारा स्कूल ट्यूशन, किताबें, वर्दी, जूते, सामान आदि का भुगतान करने के लिए किया जा सकता है.
(2) KreditBee:
बेंगलुरु की यह डिजिटल लेंडिंग कंपनी 2 लाख रूपये तक का इंस्टैंट पर्सनल लोन ऑफर करती है. कंपनी के ग्राहकों की संख्या 50 लाख से ज्यादा है, जिसमें से 20 लाख से भी अधिक ग्राहक एक्टिव लोन कस्टमर है. KreditBee की एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन कराने से कर्ज मिलने तक की प्रक्रिया केवल 15 मिनट का वक्त लेती है.
(3) Kissht:
मोबाइल, लैपटॉप, कैमरा, फर्नीचर, AC, घड़ियाँ, घरेलू और रसोई के उपकरण, यात्रा, स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाएं जैसी बहुत कुछ सर्विस के लिए ग्राहकों को सुरक्षित और त्वरित EMI के विकल्प मिलें इसलिए ऑफलाइन व्यापारियों, दुकानदारों और ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को सशक्त बनाने के इरादे से शुरु हुई मुंबई की Kissht एक EMI भुगतान और डिजिटल उधार का प्लेटफॉर्म है.
(4) EarlySalary:
पुणे की यह मोबाइल ऐप वेतनभोगी व्यक्तियों को वित्तीय सहायता प्राप्त करने की अनुमति देता है. इसकी एप्लिकेशन से ग्राहकों को मिनटों में उधार लेने में मदद मिलती है. एडवांस सैलरी, इंस्टैंट लोन, ब्याज-मुक्त EMI जैसे विकल्प और खरीदारी के लिए क्रेडिट जैसे युवा ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप उत्पादों की वजह से कामकाजी पेशेवरों में यह एप्लिकेशन लोकप्रिय है और उसे 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है.
(5) CASHe:
CASHe युवा कामकाजी पेशेवरों को उनकी सामाजिक प्रोफाइल, योग्यता और अपने मालिकाना एल्गोरिथम-आधारित मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करके कमाई की क्षमता के आधार पर 1 वर्ष तक के कार्यकाल के लिए 7,000 रुपये से 3 लाख रुपये तक का इंस्टैंट शॉर्ट-टर्म पर्सनल लोन प्रदान करता है. CASHe पूरी तरह से ऑटोमेटेड (स्वचालित) है, और उसका दावा है कि सभी दस्तावेजों को उचित रूप से प्रस्तुत किया गया हो तो केवल 10 मिनट के औसतन समय में ऋण का वितरण हो जाता है.
(6) LoanTap:
LoanTap एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो युवा ग्राहकों को पर्सनल लोन, बिजनेस लोन और व्हिकल लोन प्रदान करता है. दिल्ही, बेंगलुरु, पूणे, मुंबई, वडोदरा, कोलकाता, नोइडा जैसे 20 से भी अधिक शहरों में काम करती यह कंपनी ग्राहकों को आवेदन से लेकर वितरण तक एक सहज उपभोक्ता अनुभव प्रदान करती है.
(7) MoneyTap
MoneyTap भारत की पहली ऐप-आधारित क्रेडिट लाइन है. यह प्लेटफॉर्म कैश लोन, फास्ट मोबाइल क्रेडिट, प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें और लचीली EMIs प्रदान करता है. कोई भी व्यक्ति जिसके पास स्मार्टफोन और PAN है, वह इस ऐप का उपयोग करके 15 मिनट से भी कम समय में अपनी योग्यता की जांच कर सकता है. पार्टनर बैंक के केवाईसी कानून के अनुरूप कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को छोड़कर पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस है.
(8) ePayLater
ePayLater एक डिजिटल भुगतान समाधान ऑफर करता है, जो नियमित ऑनलाइन खरीदारों को 14-दिन की ब्याज-मुक्त क्रेडिट लिमिट के साथ “Buy Now, Pay Later” विकल्प देता है. कंपनी ने IRCTC, PVR, MakeMyTrip, Yatra, EaseMyTrip, Tata Croma, Travelyaari, और कई अन्य के साथ सहयोग किया है.
(9) ZestMoney
ZestMoney मोबाइल टेकनोलोजी, डिजिटल बैंकिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजंस को जोड़के ग्राहकों को सर्विस प्रदान करता है. कंपनी की अभूतपूर्व तकनीकों और किफायती डिजिटल वित्त उपलब्ध कराने के प्रयासों ने उसे 2020 में वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम में टेकनोलोजी लीडर का खिताब भी दिलाया था.