Cyber Fraud: कोरोना काल में ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं सबसे ज्यादा हो रही हैं. लोग ऑनलाइन ठगी (Cyber Fraud) का शिकार हो रहे हैं. इस बारे में बैंकों की ओर से भी लोगों को बराबर सतर्क किया जा रहा है. वहीं ठग भी लोगों के रुपये चुराने के लिए नए-नए तरीके निकाल रहे हैं. लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड (Cyber Fraud) न हो और उनके रुपये अकाउंट में सुरक्षित रहें. इसके लिए अब पीएनबी ने एक नया फीचर निकाला है.
जब आपको अपने डेबिट कार्ड का काम न हो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप खासतौर से रात में सोते समय ऑन कर सकते हैं. इससे आपके रुपये निकलने का कोई खतरा नहीं रहेगा.
पीएनबी (PNB) यानी पंजाब नेशनल बैंक की ओर से इस फीचर के बारे में जानकारी दी गई है. कंपनी ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों को इस सुविधा के बारे में बताया है. इस फीचर में आप अपने डेबिट कार्ड को अपनी सुविधा के अनुसार डिसेबल यानी अस्थाई रूप से बंद कर सकते हैं.
वहीं जरूरत पड़ने पर या अपनी सुविधानुसार फिर से इनेबल यानी चालू कर सकते हैं. बैंक की ओर से इस बारे में पूरी जानकारी दी गई है.
– नजदीकी एटीएम मशीन में अपना डेबिट कार्ड इंसर्ट करें
– बैंकिंग ऑप्शन में भाषा सेलेक्ट कर नेक्स्ट पेज पर जाएं
– यहां बाईं ओर सबसे ऊपर कार्ड सर्विसेज का ऑप्शन होगा
– इसे सेलेक्ट करने के बाद इनेबल/डिसेबल का ऑप्शन चूज करना है
– यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे
– जैसे- डोमेस्टिक यूज इनेबल/डिसेबल, इंटरनेशनल यूज इनेबल/डिसेबल या बोथ यूज इनेबल/डिसेबल
– आपको इनमें से चूज कर सब्मिट पर क्लिक कर देना है
– स्क्रीन पर ‘सक्सेसफुल’ का मैसेज शो हो जाएगा
आपने डेबिट कार्ड डिसेबल किया है तो अगली बार इसी तरह इनेबल कर सकते हैं. अपनी सुविधानुसार आप अपने डेबिट कार्ड को इस फीचर के जरिये सुरक्षित रख सकते हैं. लेकिन यदि आप एटीएम नहीं जाना चाहते. अपने घर से बाहर नहीं निकलना चाहते और घर बैठे अपने डेबिट कार्ड के इनेबल/डिसेबल फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इंटरनेट बैंकिंग बढ़िया विकल्प है.
Enable – disable feature – For the times when you can’t remember where you’ve kept your Debit Card!
Now, go a long way with the card that brings you happiness. pic.twitter.com/4uIbTXqawM
— Punjab National Bank (@pnbindia) May 5, 2021
– पीएनबी की नेट बैंकिंग साइट पर लॉगिन करें
– यहां पर डेबिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करें
– वैल्यू एडेड सर्विसेस में आपको यह ऑप्शन मिलेगा
– इसमें इनेबल/डिसेबल का ऑप्शन सेलेक्ट करें
– नेक्स्ट पेज पर अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करें
– अब यहां कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, कार्ड पिन डालकर सब्मिट करें
– अब नेक्स्ट पेज पर आपको ऑप्शंस चुनने होंगे
– डोमेस्टिक यूज इनेबल/डिसेबल, इंटरनेशनल यूज इनेबल/डिसेबल, बोथ…
– सब्मिट करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा. इसे सब्मिट करें
– डेबिट कार्ड प्रिफेरेंसेस अपडेटेड सक्सेसफुल्ली का मैसेज आ जाएगा
पीएनबी के मोबाइल ऐप में भी लगभग ऐसे ही प्रॉसेस अपनाते हुए इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐप में लॉगिन के बाद आपको डेबिट कार्ड ऑप्शन का चुनाव करना होगा. फिर नेक्स्ट स्टेप में इनेबल/डिसेबल का ऑप्शन होगा.