Cyber Fraud: कोरोना काल में अब लोग कैश कम निकाल रहे हैं. इस दौरान ज्यादातर लोग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसी वजह से साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. बैंकों की ओर से इस बारे में लगातार अपने ग्राहकों को सतर्क किया जा रहा है. वहीं अब इसी क्रम में सरकार ने अपने एक ट्विटर हैंडल साइबर दोस्त के माध्यम से लोगों को सतर्क किया है. जिसमें बताया गया है कि अगर आपके पास केवाईसी कराने के नाम पर फोन या एसएमएस आए तो बेहद सावधान रहें.
मंत्रालय ने लोगों को सचेत किया है कि वो इस तरह की कोई गलती न करें. साथ ही कहा है कि आपके पास आने वाले किसी भी कॉल, मैसेज या ई मेल पर आने वाले किसी भी लिंक को क्लिक न करें.
अगर आपको KYC के लिए कोई आए फोन या SMS आए तो तुरंत सावधान हो जाएं. अगर आपको कोई भी SMS आता है जिसमें कहा गया हो कि KYC ना होने की वजह से आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाएगा. इस स्थिति में सबसे पहले बैंक के ऑफिशियल नंबर पर संपर्क कर इस बारे में पता करें. इसके अलावा किसी भी तरह की निजी जानकारी फोन पर न दें.
किसी भी ऐप जैसे Anydesk या TeamViewer को अपने फोन में डाउनलोड करने से बचें. अगर ऐसे ऐप से आप अपने डिवाइस का रिमोट एक्सेस देते हैं, जिससे धोखेबाज आपके पिन, ओटीपी, बैंक खाते के विवरण आदि को जान सकते हैं और आप वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं.
Beware of KYC/Remote access App Frauds: pic.twitter.com/PZLvlLBlVU
— Cyber Dost (@Cyberdost) June 7, 2021