fuel credit and debit cards: इस समय जब पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं. ऐसे में फ्यूल डेबिट और क्रेडिट कार्ड आपके वॉलेट पर पड़ने वाले खर्चो के दबाव को कम करने में मदद कर सकते हैं. कुछ क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को किसी भी कंपनी के किसी भी रिफिलिंग स्टेशन से फ्यूल खरीदने की छूट देते हैं. हाल ही में एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे पब्लिक सेक्टर लेंडर्स और एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्राइवेट सेक्टर लेंडर्स अपने जारी किये गए फ्यूल कार्ड पर कई प्रकार के ऑफर दे रहे हैं. आज मनी9 आपको इन 9 टॉप बैंको के क्रेडिट और डेबिट कार्डों की संक्षिप्त जानकारी देने जा रहा है. जिससे आप एक स्मार्ट कस्टमर के रूप में इन सेवाओं का बेहतर उपयोग कर पायें.
यह क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को 4.25% मनी बैक प्रदान करता है. जो बीपीसीएल पेट्रोल पंपों पर वाहन रिफिल पर 13X रिवॉर्ड पॉइंट के बराबर है. इस 4.25% मनी बैक में 1% फ्यूल सरचार्ज छूट भी शामिल है. जो आपको 4,००० रुपये तक के प्रत्येक लेनदेन के लिए मिल सकती है. इस कार्ड का वार्षिक शुल्क 499 रुपये प्लस जीएसटी है.
55,000 रुपये या उससे अधिक की मासिक इनकम वाले व्यक्ति इस कार्ड का लाभ उठा सकते हैं. कार्डधारक देश के किसी भी फ्यूल स्टेशन पर प्रति माह 200 रुपये तक के ईंधन खर्च पर 5% कैश बैक प्राप्त कर सकते हैं. इस कार्ड पर अधिकतम कैश बैक 100 रुपये प्रति लेनदेन है. कुल कैश बैक 6,000 रुपये प्रति माह तक प्राप्त किया जा सकता है.
इस कार्ड से कस्टमर देश भर में स्थित इंडियन ऑयल के किसी भी फ्यूल स्टेशन से सालाना 70 लीटर तक मुफ्त फ्यूल कमा सकते हैं. इस कार्ड के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आय 25,000 रुपये प्रति माह से अधिक होनी चाहिए. साथ ही इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके 150 रुपये खर्च करने पर 4 टर्बो पॉइंट अर्जित किए जा सकते हैं, जो 4 रुपये के बराबर होते हैं. इंडियन ऑयल के आउटलेट्स पर फ्री फ्यूल के लिए एसएमएस के जरिए कमाए गए प्वॉइंट्स को तुरंत रिडीम किया जा सकता है. ग्राहक भारत में किसी भी इंडियन ऑयल आउटलेट पर ईंधन की खरीद पर 1% फ्यूल सरचार्ज रिवर्सल प्राप्त कर सकते हैं.
इस कार्ड के जरिए यूजर सालाना 50 लीटर तक फ्री फ्यूल कमा सकता है. इस क्रेडिट कार्ड की ज्वाइनिंग और रिन्यूअल मेम्बरशिप फीस 500 रुपये प्लस जीएसटी शुल्क है. कार्डधारक किसी भी इंडियन ऑयल फ्यूल स्टेशन पर फ्यूल पॉइंट के रूप में कुल खर्च का 5% कमा सकता है. क्रेडिट कार्ड जारी होने की तारीख से छह महीने के बाद, पहले छह महीनों के लिए अधिकतम 250 फ्यूल पॉइंट (1 पॉइंट = 1 रुपये ) प्रति माह और 150 फ्यूल पॉइंट अर्जित किए जा सकते हैं. इस कार्ड पर देश के सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट प्राप्त होती है. बशर्ते न्यूनतम लेनदेन 400 रुपये होना चाहिए.
ग्राहक देश भर में किसी भी एचपीसीएल फ्यूल स्टेशन पर फ्यूल की प्रत्येक खरीद पर 2.5% कैश बैक और 1% फ्यूल सरचार्ज की बचत प्राप्त कर सकता है. लेकिन न्यूनतम लेनदेन 500 रुपये के बराबर या उससे अधिक होना चाहिए.
कार्ड जारी होने के 30 दिनों के भीतर की गई फ्यूल खरीद पर 250 रुपये तक का 100% कैश बैक प्राप्त किया जा सकता है और यह केवल एक बार लागू होता है. व्यक्ति उसके बाद प्रत्येक फ्यूल के लेनदेन पर 4% छूट प्राप्त कर सकता है. यह कार्ड आपको फ्यूल सरचार्ज पर 1% की छूट देता है.
इस कार्ड के जरिये ग्राहक IOC, HPCL या BPCL सहित सभी रिफिलिंग स्टेशनों पर 1% की फ्यूल सरचार्ज छूट का आनंद ले सकता है. इसके अतिरिक्त प्रति स्टेटमेंट साइकिल पर 250 रुपये तक की फ्यूल सरचार्ज छूट प्राप्त की जा सकती है. इसका मतलब है कि आप एक साल में फ्यूल की खरीद पर लगभग 3,000 रुपये बचा सकते हैं.
हर बार जब आप चुनिंदा एचपीसीएल पंपों पर पेट्रोल भरवाते हैं और जब आप अपना भुगतान करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक एचपीसीएल डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो आपको फ्यूल की खरीद पर शून्य सरचार्ज मिलता है. भारत में किसी भी व्यापारिक प्रतिष्ठान पर खर्च किए गए प्रत्येक 200 रुपये के साथ आपको 1 रिवार्ड पॉइंट मिलेगा, जिसे बाद में आप किसी भी एचपीसीएल पेट्रोल पंप पर रिडीम करवा सकते हैं.
यह रुपे प्लेटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड बीपीसीएल आउटलेट्स पर पहले 2 ट्रांजैक्शन पर 5 % कैश बैक सहित 50 रुपये तक के विभिन्न लाभों के साथ आता है. ग्राहकों को पूरे भारत में 19,000 से अधिक बीपीसीएल आउटलेट्स पर फ्यूल की लेनदेन पर अधिकतम 45 रुपये प्रति लेनदेन पर 0.75% कैश बैक मिलता है. इसके साथ ही ग्राहक बीपीसीएल पेट्रोबोनस लॉयल्टी प्लेटफॉर्म पर साइनअप कर सकते हैं और पेट्रोमाइल्स अर्जित कर सकते हैं. यहां आप 100 रुपये के प्रत्येक फ्यूल लेनदेन पर 10 पेट्रोमाइल अर्जित करेंगे, जिसे आप बाद में बीपीसीएल स्मार्टड्राइव ऐप के माध्यम से रिवार्ड्स के लिए रिडीम कर सकते हैं.