Customer Service Point: अगर आप नौकरी नहीं मिलने से परेशान हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. आप एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर मोटी कमाई कर सकते हैं. एसबीआई कई ग्राहक सेवा केंद्र (Customer Service Point) के जरिए ग्राहकों को खाते में रुपये जमा कराने, खाता खुलवाने आदि कई कामों की सुविधा देता है. इनका इस्तेमाल गांव या दूर दराज के इलाकों में ज्यादा होता है जो बैंक की ब्रांच से दूर होते हैं. इसे खोलने के लिए आपको बस बैंक से परमीशन लेनी होती है. अगर आप भी ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो यहां हम आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.
कोई भी व्यक्ति आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करके एसबीआई सीएसपी खोल सकते हैं. सीएसपी केंद्र के लिए आपको पहले बैंक से संपर्क करना होगा, जिसके लिए बैंक की ओर से खास व्यवस्था की गई है. हाल ही में एक शख्स ने ट्विटर के जरिए एसबीआई को टैग करते हुए पूछा कि एसबीआई सीएसपी किस तरह से खोला जा सकता है, जिसमें एसबीआई अकाउंट भी खोला जा सके. एसबीआई ने ट्वीट करके इस सवाल का जवाब दिया है और सीएसपी लेने का प्रोसेस बताया है.
प्रिय ग्राहक, इस सम्बन्ध में कृपया अपना आवेदन आपके क्षेत्र में कार्यरत हमारे क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय (RBO) में दीजिये।आप RBO का पता https://t.co/22djS1UqNp से प्राप्त कर सकते हैं। पता हमारी नजदीकी शाखा से भी प्राप्त किया जा सकता है। यह उस RBO के अंतर्गत कार्यरत सभी (1/2)
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) June 20, 2021
एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सबसे पहले इसका आवेदन क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय (RBO) में देना होता है, जहां से इसकी अनुमति दी जाती है.
बैंक ने कहा, ‘प्रिय ग्राहक, इस सम्बन्ध में कृपया अपना आवेदन आपके क्षेत्र में कार्यरत हमारे क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय (RBO) में दीजिये।आप RBO का पता https://bank.sbi/portal/web/home/branch-locator से प्राप्त कर सकते हैं. पता हमारी नजदीकी शाखा से भी प्राप्त किया जा सकता है. यह उस RBO के अंतर्गत कार्यरत सभी शाखाओं के बैंकिंग हॉल में प्रदर्शित रहता है.’