Crop Loan: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने पिछले कुछ वर्षों में मध्य प्रदेश में 71 लाख से अधिक किसानों को 55,759 करोड़ रुपये के क्रॉप लोन (Crop Loan) वितरित किए हैं. एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि बैंक ने पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, खाद्य प्रसंस्करण और अन्य संबद्ध क्षेत्रों के लिए 24,526 करोड़ रुपये दिए. गैर-कृषि क्षेत्र की गतिविधियों जैसी गतिविधियों के लिए 24,526 करोड़ रुपये की दीर्घकालिक पुनर्वित्त सहायता प्रदान की है.
24,526 करोड़ रुपये की दीर्घकालिक पुनर्वित्त सहायता
नाबार्ड के अध्यक्ष डॉ. जीआर चिंताला ने कहा “नाबार्ड ने मध्य प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों में 71 लाख से अधिक किसानों को कवर करते हुए, फसल ऋण के लिए 55,759 करोड़ रुपये की ऋण सीमा का वितरण किया है.
साथ ही अपनी स्थापना के बाद से बैंक ने पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, खाद्य प्रसंस्करण, भंडारण, गोदाम, कृषि मशीनीकरण और गैर-कृषि क्षेत्र की गतिविधियों जैसी गतिविधियों के लिए 24,526 करोड़ रुपये की दीर्घकालिक पुनर्वित्त सहायता प्रदान की है, ”
158.84 मेगावाट क्षमता के बिजली संयंत्र
डॉ. चिंताला ने कहा कि नाबार्ड ने 46,352 मीटर पुलों में 17,349 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए वित्त पोषित और समर्थन किया है और राज्य में 158.84 मेगावाट क्षमता के बिजली संयंत्र स्थापित करने में भी मदद की है.
बैंक ने लगभग 15,141 गांवों को लाभान्वित करते हुए 34,09,151 हेक्टेयर की सिंचाई क्षमता के निर्माण में राज्य सरकार का समर्थन किया है.
राज्य में नाबार्ड के विभिन्न अधोसंरचना कोष से भंडारण क्षेत्र में 30 लाख मीट्रिक टन क्षमता का सृजन किया गया है. इसके अलावा, सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के माध्यम से 74.68 लाख मीट्रिक टन क्षमता का निर्माण किया गया है, जिसकी सब्सिडी बैंक के माध्यम से दी गई थी.
Published - July 24, 2021, 11:37 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।