Credit Score के फायदे: बड़े काम आएगा अच्छा क्रेडिट स्कोर, कम ब्याज पर मिलेगा लोन

Credit Score benefits- कंज्‍यूमर की क्रेडिट हिस्‍ट्री की समरी को दिखाता है. यह स्‍कोर 3 अंकों का होता है. सिबिल स्‍कोर 300 से 900 के बीच होता है.

Credit Score, Cibil Score, How to Check Credit score, Credit Score benefits, Credit card offer, Credit History

Money9

Money9

क्या आपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) या लोन (Loan) लिया है? या फिर लेने का प्लान कर रहे हैं. तो एक बात ध्यान रखिए डॉक्युमेंट्स तो जितने लगा लीजिए. लेकिन, आपको लोन, क्रेडिट कार्ड मिलेगा या नहीं, ये क्रेडिट स्कोर (Credit Score) तय करेगा. आपने अक्सर सुना होगा कि क्रेडिट स्कोर (Credit Score) अच्छा है तो लोन या क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाएगा. लेकिन, ये नहीं सुना होगा कि आपका अच्छा क्रेडिट स्कोर कई फायदे भी दे सकता है. क्योंकि, ये सिर्फ लोन दिलाने में नहीं बल्कि ब्याज दर को कम करने में भी मदद करता है. आइये जानते हैं कैसे अच्छा क्रेडिट स्कोर आपको फायदे पहुंचा सकता है.

क्या होता है क्रेडिट स्कोर?
क्रेडिट स्‍कोर (Credit Score) कंज्‍यूमर की क्रेडिट हिस्‍ट्री की समरी को दिखाता है. यह स्‍कोर तीन अंकों का होता है. सिबिल स्‍कोर की रेंज 300 से 900 के बीच होती है. सिबिल स्‍कोर (Cibil Score) 900 के जितना करीब होता है, वह उतना ही अच्‍छा माना जाता है. इससे लोन अप्रूव होने की संभावना बढ़ती है. सिबिल की वेबसाइट के अनुसार, 750 से ज्‍यादा कोई भी स्‍कोर अच्‍छा सिबिल स्‍कोर होता है. सिबिल रिपोर्ट (Cibil report) में दी गई क्रेडिट हिस्‍ट्री का इस्‍तेमाल करते हुए क्रेडिट स्‍कोर बनाया जाता है. यह बुनियादी रूप से आपके सिबिल रिपोर्ट की समरी होता है. मतलब ये रिपोर्ट बताती है कि आपने कब-कब लोन या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के लिए आवेदन किया, आपको किस-किस बैंक या लोन संस्थान से लोन या क्रेडिट कार्ड मिला और आपने लोन या क्रेडिट कार्ड EMI और बिल का भुगतान समय पर किया या नहीं.

कैसे तय होता है Credit Score?

किसी भी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर (How to check Credit score) बहुत हद तक उसकी लोन एलिजिबिलिटी को प्रभावित करता है. क्रेडिट स्कोर रीपेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट इस्तेमाल का अनुपात, मौजूदा लोन और बिलों के समय पर पेमेंट पर निर्भर करता है. 30% क्रेडिट स्कोर इस बात पर निर्भर करता है कि आप वक्त पर कर्ज चुका रहे हैं या नहीं. 25% सिक्योर्ड या अनसिक्योर्ड लोन पर, 25% क्रेडिट एक्सपोजर पर और 20% कर्ज के इस्तेमाल पर निर्भर करता है.

अच्छे क्रेडिट स्कोर होने के फायदे

1. आसान शर्तों और कम ब्याज पर मिलता है लोन
अच्छे क्रेडिट स्कोर से न सिर्फ आसानी से लोन (Credit Score offer best Loan) मिलता है बल्कि इससे कम ब्याज पर लोन मिलता है. क्रेडिट रिपोर्ट में कर्ज और उसे चुकाने का पूरा ब्योरा होता है. इसीलिए अगर ये अच्छा होता है तो बैंक आप पर भरोसा करके आपको आसानी से लोन दे देंगे. इसके अलावा अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो बैंक और NBFC आपको प्री-अप्रूव्ड लोन भी ऑफर करते हैं.

2. मिलता है ज्यादा लोन
अच्छा क्रेडिट स्कोर (Good Credit Score) ये दिखाता है कि अब तक आपने अपना लोन सही समय पर चुकाया है. इसीलिए जब आप बैंक या NBFC के पास लोन लेने जाते हैं तो वह आपको आपकी जरूरत के हिसाब से आसानी से लोन उपलब्ध करा देता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है तो बैंक आपको ज्यादा लोन नहीं देगा. हो सकता है बैंक आपको आपकी जरूरत के हिसाब से लोन देने से मना कर दे.

3. अच्छे क्रेडिट कार्ड ऑप्शन
अच्छा क्रेडिट स्कोर (Benefits of Credit score) के साथ आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा. कई फाइनेंस कंपनियां और बैंकों के क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन भी दिखाई देंगे. इनमें से आप अपनी जरूरत के हिसाब से अपने लिए क्रेडिट कार्ड चुन सकते हैं. कैश बैक और ऑफर्स जैसे कई फायदे भी मिलते हैं.

4. मिलेगी हाई क्रेडिट लिमिट
अच्छा क्रेडिट स्कोर (Credit Score) होने से हाई क्रेडिट लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. आमतौर पर क्रेडिट कार्ड एक निश्चित लिमिट के साथ आता है. अगर आप इस सीमा को पार कर जाते हैं, तो आपका स्कोर नीचे जा सकता है. लेकिन, एक मजबूत स्कोर के साथ, आपके पास हाई क्रेडिट लिमिट के लिए आवेदन करने का ऑप्शन रहता है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड पर ब्याज भी कम देना होता है.

Published - March 17, 2021, 02:48 IST