लोन लेने से पहले देख लें अपना क्रेडिट स्कोर

Credit Score: समय-समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट प्राप्त करते रहें. इससे आपको अपने क्रेडिट स्कोर पर नजर रखने में आसानी होगी.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 30, 2021, 08:55 IST
credit score, loan, loan eligibility,

आप एक साल में चार क्रेडिट ब्यूरो से एक-एक क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं

आप एक साल में चार क्रेडिट ब्यूरो से एक-एक क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं

Credit Score: लोन हमारी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने का अहम साधन है. लोन प्राप्त करने हेतु आवेदन करने के लिए कुछ प्लानिंग की जरूरत होती है. इससे लोन प्राप्त करने का चांस बढ़ जाता है. ऐसे में आप निम्न उपायों पर ध्यान दें:

अपना क्रेडिट स्कोर सुधारें

कोई भी बैंक लोन देने से पहले क्रेडिट स्कोर (Credit Score) को देखता है. 750 और इससे ज्यादा के स्कोर को अच्छा माना जाता है. जिन आवेदनकर्ताओं का क्रेडिट स्कोर (Credit Score) अच्छा होता है उन्हें कम ब्याज दरों पर लोन प्राप्त होने में आसानी होती है.

इसलिए, समय-समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट प्राप्त करते रहें. इससे आपको अपने क्रेडिट स्कोर पर नजर रखने में आसानी होगी और यदि कोई कमी रह गई हो तो इसे सुधारने का मौका मिलेगा.

क्रेडिट स्कोर अच्छा बनाए रखने के लिए समय अपनी ईएमआई या क्रेडिट कार्ड बिल चुकाते रहें. बार-बार क्रेडिट इनक्वायरी करने से बचें. क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो को 30 फीसदी के भीतर रखने की कोशिश करें. यदि आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में किसी तरह की त्रुटि है, तो समय पर इसे सुधरवाएं.

आप एक साल में चार क्रेडिट ब्यूरो से एक-एक क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही फ्री मंथली अपडेट भी हासिल कर सकते हैं. आप अपनी आमदनी, क्रेडिट स्कोर आदि के आधार पर प्री-अप्रूव्ड लोन भी प्राप्त कर सकते हैं.

संभावित किस्त को भी इमरजेंसी फंड में शामिल करें

अपने लिए इमरजेंसी फंड भी तैयार रखें. इस फंड में आपके अनिवार्य खर्च, जैसे किराया, एसआईपी, ईएमआई वगैरह शामिल हो सकते हैं. छह महीने का इमरजेंसी फंड तैयार करें. इससे नौकरी जाने जैसी किसी अप्रिय स्थिति का सामना करने में आप सक्षम होंगे. यदि आप नया लोन लेने जा रहे हैं तो उसकी छह महीने की संभावित किस्त को भी इमरजेंसी फंड में शामिल करें.

किस्त की क्षमता का आंकलन करें

बैंक लोन देते वक्त किस्त जमा करने की आपकी क्षमता को भी देखते हैं. इस दौरान वो देखते हैं कि नए लोन की किस्त के बाद आपकी मासिक देनदारियां आपनी आमदनी के आधे से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसलिए ऑनलाइन कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर नए लोन की संभावित किस्त की आंकलन करें.

किस्त देने के अपनी क्षमता के आंकलन के दौरान अपने मासिक निवेशों पर भी ध्यान दें. बहुत ज्यादा किस्त देने से आपके निवेश पर बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए किस्त इतनी रखें जिससे आपका निवेश प्रभावित न हो.

विभिन्न बैंकों की दरों की तुलना करें

लोन का आवेदन करने से पहले विभिन्न बैंक के लोन ऑफर की तुलना करें. जिन बैंकों में आपके निवेश हैं, वहां पहले जाएं. इसके बाद विभिन्न लोन ऑफरों की तुलना के लिए ऑनलाइन वित्तीय सेवाओं का उपयोग करें. ऐसे बैंक का चुनाव करें, जहां आपको लोन लेना सबसे सस्ता पड़ता हो.

(Radhika Binani – Chief Product Officer, Paisabazaar.com)

Published - August 30, 2021, 08:55 IST