Credit Cards: एसबीआई कार्ड (SBI card) और फैबइंडिया (Fab India) ने एक विशेष को-ब्राण्डेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड (Co branded Credit Card) जारी करने का ऐलान किया है.
इस कार्ड के इस्तेमाल पर यूजर्स को कई तरह के फायदे होने वाले हैं.
एसबीआई कार्ड का कहना है कि यह कार्ड अपने प्रमुख ग्राहकों को एक बेहतरीन खरीदारी अनुभव प्रदान करने के लिए सोच-समझकर तैयार किये गये विशेष लाभों और सुविधाओं के साथ बनाया गया है.
यह दो वैरिएंट्स में आता है- फैबइंडिया एसबीआई कार्ड सिलेक्ट और फैबइंडिया एसबीआई कार्ड. नये को-ब्राण्डेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड में खर्चों की विभिन्न श्रेणियों पर वैल्यू बैक के साथ रिटेल खर्चों पर सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के रिवार्ड्स पॉइंट्स का मेल है.
इस प्रकार यह प्रमुख कार्डधारकों की खर्च सम्बंधी सभी जरूरतें पूरी करता है. फैबइंडिया एसबीआई कार्ड के ग्राहक को उच्च टीयर्स (गोल्ड और प्लेटिनम) पर फैबइंडिया के फैबफैमिली लॉयल्टी प्रोग्राम्स में सीधे प्रवेश मिलता है, जो अन्यथा क्रमश: 30,000 रुपये और 75,000 रुपये के न्यूनतम वार्षिक खर्च में क्वालिफाई करने के बाद ही ग्राहकों को मिल पाता है.
-2,00000 रुपये के वार्षिक खर्च पर वार्षिक शुल्क का परिवर्तन.
-1500 रुपये के फैबइंडिया गिफ्ट वाउचर्स
-2 लाख रुपये के त्रैमासिक खर्च पर 1250 रुपये के गिफ्ट वाउचर्स.
-कॉम्प्लीमेंटरी 4 डोमेस्टिक लाउंज (प्रति तिमाही एक) और प्रायोरिटी पास मेम्बरशिप.
-प्रतिमाह 100 रुपये की अधिकतम सीमा पर ईंधन अधिशुल्क की छूट उपलब्ध.
-डायनिंग, मूवीज और मनोरंजन पर हर 100 रुपये के खर्च पर 3 रिवार्ड पॉइंट्स
-अन्य खर्चों में हर 200 रुपये के खर्च पर 2 रिवार्ड पॉइंट्स
-हर 100 रुपये के अंतर्राष्ट्रीय खर्चों पर 2 रिवार्ड पॉइंट्स
-फैबइंडिया इन-स्टोर में होने वाले हर 100 रुपये के खर्च पर 10 रिवार्ड पॉइंट्स
आवेदन के लिए आपको फैबइंडिया के विभिन्न स्टोर्स में जाकर आवेदन देना होगा.
दूसरे विकल्प के तहत आप एसबीआई कार्ड की वेबसाइट, फैबइंडिया की वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन पर ई-अप्लाय प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दोनों कार्ड्स का वार्षिक शुल्क क्रमश: 499 और 1499 रुपये है.