आज के दौर में डिजिटल बैंकिंग ने शॉपिंग, ट्रैवलिंग, डाइनिंग से लेकर हर वो चीज आसान कर दी, जिसमें वित्तीय लेनदेन शामिल होता है. बैंकों की तरफ से जारी क्रेडिट कार्ड की वजह से डिजिटल बैंकिंग बहुत आसान हो गई है. इसके अलावा EMI और बाय नाउ पे लेटर (BNPL) की भी सुविधा मिलती है. आइए जानते हैं इन तीनों के बारे में.
क्रेडिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड फाइनेंशियल संस्थानों द्वारा जारी किया जाने वाला एक पतला प्लास्टिक कार्ड है, जो आपको अपनी खरीद के लिए भुगतान करने के लिए प्री-अप्रूव्ड लिमिट से पैसे उधार लेने की सुविधा देता है. क्रेडिट कार्ड में आपके कार्ड के मुताबिक, लिमिट होगी, ये 1-2 लाख या उससे ज्यादा भी हो सकती है. इससे आप एक तय लिमिट तक ही शॉपिंग कर सकते हैं, लेकिन बाद में आपको वो रकम चुकानी होती है.
EMI कार्ड
EMI कार्ड, पहले से ही एप्रूव्ड टूल्स की तरह होते हैं, जिनका उपयोग बिना ब्याज का भुगतान किए, नेटवर्क में शामिल मर्चेन्ट्स से इंस्टालमेंट्स पर चीजों को खरीदने के लिए किया जा सकता है. यहां इस बात को दोहराना बहुत जरूरी है कि नो-कॉस्ट EMI सुविधा केवल उन प्रोडक्ट्स के लिए उपलब्ध होती है जिन्हें आप केवल पार्टनर मर्चेन्ट्स से खरीदते हैं.
किसी आम उपयोगकर्ता के लिए EMI कार्ड को समझना आसान है और इनका इस्तेमाल करना भी सरल होता है और उनकी पात्रता की शर्तें, क्रेडिट कार्ड की तुलना में कम कड़ी हो सकती हैं. EMI कार्ड कंपनियां आमतौर पर, किसी पेनाल्टी चार्ज के बिना ही बकाया राशि को समय से पहले चुकाने की अनुमति प्रदान करती हैं.
बाय नाउ पे लेटर (BNPL)
BNPL का ऑप्शन चुनने वाले ग्राहकों को कंपनियां पेमेंट के लिए 15 से 45 दिनों का वक्त देती हैं. आप चाहें तो एक साथ या EMI में अपने शॉपिंग अमाउंट का भुगतान कर सकते हैं. अगर निर्धारित तारीख तक बिल पेमेंट नहीं करते हैं तो कंपनी की तरफ से ब्याज लगता है. हालांकि, इस सुविधा का इस्तेमाल आप कर पाएंगे या नहीं ये कई बातों पर निर्भर करता है. आपको क्रेडिट पर सामान दिया जाएगा या नहीं इसका फैसला algorithms process से होता है.
क्रेडिट कार्ड का फायदा
क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का समझदारी से किया गया इस्तेमाल आपके वित्तीय जीवन को बहुत आसान बना देता है. आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की मदद से अपने नियमित खर्च कर सकते हैं. आपातकालीन स्थिति में क्रेडिट कार्ड काफी मददगार है.
बैंक अकाउंट से अधिक पैसे निकालने या लोन प्रोसेस करने में लगने वाले समय की तुलना में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पैसे का सबसे आसान विकल्प है.
अगर आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से पैसे खर्च करें और समय पर उसका पेमेंट करें तो आप बेहतर क्रेडिट स्कोर (Credit Score) बना सकते हैं. यह लंबी अवधि में आपकी काफी मदद करता है खासकर जब आप बिजनेस लोन या पर्सनल लोन के लिए एप्लाई करते हैं.
EMI और BNPL कब होते हैं मददगार
EMI और BNPL उस समय मददगार हो सकते हैं, जब आप उनका इस्तेमाल उनके नेटवर्क में शामिल मर्चेन्ट स्टोर्स या एसोसिएटेड ब्रांड्स पर करना चाहते हैं. यदि आप अपने खर्चे के लिए केवल क्रेडिट सुविधा को प्राप्त करने या जब आप अपने मनचाहे क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल न हों, तो आप EMI कार्ड और BNPL के बीच में यह पता लगाने के लिए तुलना कर सकते हैं कि किससे आपकी जरूरतें सबसे अच्छी तरह से पूरी होती हैं.
गैर-प्री-एप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड की तुलना में इनका लाभ शीघ्रतापूर्वक उठाया जा सकता है. लेकिन, अगर आप क्रेडिट इंस्ट्रूमेंट की तुलना में अधिक लाभ चाहते हैं, तो EMI और BNPL दोनों की तुलना में क्रेडिट कार्ड अधिक लाभदायक साबित हो सकते हैं बशर्ते कि आप समय पर अपनी पूरी बकाया राशि का भुगतान करते हैं.