त्योहारी सीजन के उत्साह में क्रेडिट कार्ड खर्च 77,981 करोड़ रुपये हुआ

Credit Card Spending: पिछले साल फरवरी में कार्ड स्पेंडिंग 62,902 करोड़ रुपये थी. बैंकरों को उम्मीद है कि अक्टूबर और नवंबर में स्पेंडिंग और बढ़ेगी.

Festive Offer, Credit Card Festive Offer, SBI, IDFC Bank, HDFC Bank

भले ही अनसिक्योर्ड लोन ज्यादा हो. यदि आपसे भुगतान में चूक होती है तो आपका ग्रेड कम हो जाएगा

भले ही अनसिक्योर्ड लोन ज्यादा हो. यदि आपसे भुगतान में चूक होती है तो आपका ग्रेड कम हो जाएगा

Credit Card Spending: त्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड स्पेंडिंग और क्रेडिट कार्ड की संख्या कंज्यूमर स्पेंडिंग में सुधार का संकेत दे रही है. भारतीय रिजर्व बैंक के नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीयों ने अगस्त में कुल 77,981 करोड़ रुपये की स्पेंडिंग की. ये पिछले साल की तुलना में 54% अधिक है. वहीं इस अवधि में कार्डों की संख्या 10% बढ़कर 6.4 करोड़ हो गई. मासिक आधार पर भी अगस्त में क्रेडिट कार्ड स्पेंडिंग 4% बढ़ी है. जुलाई में यह 75119 करोड़ रुपये थी.

HDFC ने अगस्त में 20,650 करोड़ रुपये की स्पेंडिंग दर्ज की

पिछले साल फरवरी में कोरोना महामारी के आने से पहले, क्रेडिट कार्ड स्पेंडिंग 62,902 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी. बैंकरों को उम्मीद है कि अक्टूबर और नवंबर में स्पेंडिंग और बढ़ेगी.

इकोनॉमिक टाइम्स ने एचडीएफसी बैंक में ग्रुप हेड (पेमेंट्स, कंज्यूमर फाइनेंस, डिजिटल बैंकिंग एंड आईटी) पराग राव के हवाले से कहा, ‘हम ग्राउंड पर रिवाइवल देख रहे हैं और यह दर्शाता है कि कंज्यूमर स्पेंडिंग वापस आ गई है.’

इस सेगमेंट में मार्केट लीडर एचडीएफसी बैंक ने अगस्त में 20,650 करोड़ रुपये की स्पेंडिंग दर्ज की.

ICICI बैंक ने 15,271 करोड़ रुपये की स्पेंडिंग दर्ज की

त्योहारी बिक्री के नए आंकड़े बताते हैं कि ग्राहक फेस्टिव सीजन के दौरान खर्च करने के लिए बचत कर रहे हैं. स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स पर सबसे अधिक स्पेंडिंग दर्ज की गई.

आईसीआईसीआई बैंक ने कार्ड स्पेंडिंग में एसबीआई कार्डों को पीछे छोड़ते हुए अगस्त में ग्रोथ दर्ज की. महीने दर महीने खर्च में लगातार वृद्धि करते हुए, ICICI ने 15,271 करोड़ रुपये की स्पेंडिंग दर्ज की.

जुलाई में यह 14,355 करोड़ रुपये थी. बैंक ने अगस्त में 2 लाख नए कार्ड भी ऐड किए जिससे उसकी कुल संख्या 1.14 करोड़ हो गई.

SBI ने 14553 करोड़ रुपये की स्पेंडिंग दर्ज की

एसबीआई की बात करें तो इसके कुल क्रेडिट कार्ड की संख्या 1.24 करोड़ हो गई हैं. वहीं अगस्त में इसकी स्पेंडिंग बढ़कर 14553 करोड़ रुपये हो गई, जो जुलाई में 14,370 करोड़ रुपये थी.

एक्सिस बैंक ने भी कार्ड पर 6848 करोड़ रुपये की स्पेंडिंग दर्ज की, जबकि कुल कार्डों की संख्या 73 लाख को पार कर गई.

Published - October 6, 2021, 05:54 IST