Credit Card Reward Points: क्रेडिट कार्ड (Credit Card) तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. रिजर्व बैंक के नए आंकड़ों के मुताबिक जून 2021 तक भारत में लगभग 6.5 करोड़ एक्टिव क्रेडिट कार्ड थे. इसकी प्रमुख वजह इनसे आसानी से पेमेंट होने के साथ बहुत से नए ऑफर, रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबैक मिलना है. बहुत कम लोगों को ही इसकी जानकारी होती है कि ये रिवॉर्ड पॉइंट्स बिल के भुगतान में भी काम आ सकते हैं. इसलिए, क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय हमेशा रिवार्ड पॉइंट्स को ध्यान में रखना चाहिए. क्रेडिट कार्ड के साथ एक बात अच्छी है. आप जितना ज्यादा क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं, उतने नए ऑफर और रिवार्ड्स पॉइंट्स आपको मिलते हैं. Money9 आपको 6 ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहा है जिससे आप ज्यादा से ज्यादा रिवार्ड्स पॉइंट कमा सकते हैं और साथ ही साथ उनका सही इस्तमाल कैसे करना है वो भी सीख जाएंगे.
रिवॉर्ड पॉइंट हासिल करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा पेमेंट करने में क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करना होगा. रिवॉर्ड पॉइंट जमा करने के बाद भी, आपको उनका लाभ उठाने के लिए कुछ रकम खर्च करनी पड़ सकती है.
हालांकि यह विभिन्न कंपनियों और प्लेटफार्मों में अलग-अलग हो सकता है. हालांकि एक्सपर्ट्स की एडवाइस यही रहती है कि लोगों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि वे केवल इस तरह के ऑफर्स प्राप्त करने के लिए अपने खर्चों को बिलकुल न बढ़ाएं.
समय-समय पर कंपनियां अपने क्रेडिट कार्ड्स यूजर को काफी अच्छे ऑफर्स भी देती हैं. अगर आप उनके कार्ड के माध्यम से न्यूनतम खर्च रिक्वायरमेंट्स को पूरा करते हैं, तो कम्पनियां आपको कैश बैक ऑफर्स के साथ-साथ बोनस क्रेडिट पॉइंट्स भी देती हैं.
हालांकि की इस प्रकार के ऑफर्स अलग अलग कम्पनियों में अलग अलग हो सकते है. ऐसे में एक स्मार्ट यूजर को इस प्रकार के ऑफर्स का फायदा उठाना चाहिए.
यदि आप समय के साथ अधिक अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो सही प्रकार के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर ध्यान दें. उदाहरण के लिए उन कार्डों की तलाश करें जो आपकी खरीदारी से जुडी हुई लिस्ट पर ऑफ़र देते हैं.
एक उदाहरण से समझते हैं अगर आपके पास कैश बैक क्रेडिट कार्ड है जो किराने की दुकान या ऑनलाइन किराने के प्लेटफॉर्म से खरीदारी करने पर 5% छूट प्रदान करता है तो उस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना समझदारी होगी.
इसी तरह, अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है जो यात्रा के टिकट बुकिंग पर अधिक क्रेडिट पॉइंट्स देता है. तो उस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करें.
विशेषज्ञों की माने तो सभी को हमेशा अपने क्रेडिट कार्ड के चयन का मूल्यांकन करना चाहिए ताकि वह ढूंढ सके जो उन्हें उनकी खरीदारी के लिए सबसे अधिक ऑफर या क्रेडिट पॉइंट्स दे उसी कार्ड का चयन करें.
कभी-कभी आप एक लेन-देन पर दिए जाने वाले कई ऑफर को प्राप्त कर सकते हैं. अपने क्रेडिट कार्ड से प्राइज प्राप्त करते समय ध्यान रखें कि ऐसे ऑफर को चुनें जिसमें आपको कैश बैक के साथ क्रेडिट पॉइंट्स भी मिलें.ऐसे में एक लेन देन पर दोहरा प्रॉफिट कमाया जा सकता है.
उदाहरण के लिए, खरीदारी करते समय, आप ये चेक कर सकते हैं कि आपके कार्ड के उपयोग पर प्राइज के अलावा कोई और कैशबैक की पेशकश की गई है या नहीं.
शॉपिंग पोर्टल के माध्यम से किसी डील पर क्लिक करने से पहले अन्य वेबसाइटों के साथ इसकी तुलना करें खासकर यात्रा और ई-कॉमर्स पोर्टल पर. हो सकता है कुछ अन्य कंपनियां आपको इससे अच्छा ऑफर दे रहीं हों.जहाँ आप शॉपिंग कर के मल्टीपल्स ऑफर्स एक साथ पा सकते हों.
एक्सपर्ट्स की हमेशा यही सलाह रहती है कि सबसे अच्छी डील पाने के लिए उन सभी पोर्टलों को देखें जो क्रेडिट कार्ड धारकों को इस प्रकार के ऑफर्स देते हैं. खरीदारी करने से पहले अपने कार्ड के माध्यम से एअर्निंग्स की तुलना करने के लिए कुछ मिनटों का समय जरूर निकालें.
विशेष रूप से क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अधिक खर्च करना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है. हमेशा खर्च पर नजर रखें और अपने रिवॉर्ड प्वाइंट की स्थिति की जांच करना न भूलें और कार्ड की बकाया राशि का भुगतान करते समय इसका इस्तेमाल करें.और सावधान रहें अपने कमाए रिवॉर्ड पॉइंट को लैप्स न होने दें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।