Convert Account Into Jandhan: जनधन खाते में मिलने वाले बेहतरीन लाभ को कौन नहीं जानता है. इसमें न्यूनतम राशि मैंटेन करने का झंझट नहीं होता है. ओवरड्राफ्ट सुविधा उपलब्ध होती है. मुफ्त जीवन बीमा आदि सुविधाएं मिलती हैं. वहीं, सामान्य बचत खाते में यह सुविधाएं नदारद होती हैं. लेकिन चिंता करने की बात नहीं है. आप भी अपने बचत खाते को जनधन में बदलवाकर (Convert Account Into Jandhan) इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. यहां हम आपको यही बताने जा रहे हैं.
PMJDY के लिए आवेदन करने के लिए आपको बस एक फॉर्म भरने की आवश्यकता है. इस योजना के तहत खाता खोलने के लिए आपको एक भारतीय नागरिक होना जरूरी है. 10 वर्ष से अधिक आयु के नाबालिग भी बैंक जन-धन खाता खोलने के लिए पात्र हैं. इसके लिए आपको अपने संबंधित बैंक में जाना होगा और RuPay कार्ड जारी करने के लिए बैंक को KYC दस्तावेजों के साथ एक लिखित आवेदन प्रस्तुत करना होगा और मौजूदा बचत बैंक खाते को जनधन खाते में स्थानांतरित करने की जानकारी देनी होगी. इस फॉर्म को जमा करना होगा. RuPay डेबिट कार्ड जारी होने के बाद 3-4 कार्य दिवसों के भीतर बचत खाता जन-धन खाते में परिवर्तित हो जाएगा.
एक निर्धारित फॉर्म में कुछ जानकारी भरनी होंगी, जैसे खाताधारक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, बैंक शाखा का नाम, व्यवसाय / रोजगार, आश्रितों की संख्या, वार्षिक आय, नामांकित व्यक्ति, ग्राम कोड या टाउन कोड आदि. वहीं, भरे हुए फॉर्म के साथ, आधार कार्ड के अलावा पैन कार्ड, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड में से किसी भी एक दस्तावेज को जमा करना होगा.
देश में जन-धन लाभार्थियों की संख्या वित्त वर्ष 2011 के अंत में 42.20 करोड़ थी और अप्रैल के अंत में यह बढ़कर 42.31 हो गई. यानी अप्रैल में 11 लाख जन-धन खाते खुले. खास बात है कि कोरोना की दूसरी लहर के तेजी के फैलने के बावजूद इतनी संख्या में खाते खोले गए. हालांकि, जन-धन खातों में औसत जमा मार्च के अंत में 3,449 रुपए से थोड़ा कम होकर अप्रैल के अंत में 3,386.85 रुपए हो गया.