लोन लेना हो या फिर क्रेडिट कार्ड, बैंक सबसे पहले आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) यानि सिबिल स्कोर (Cibil Score) चेक करते हैं. इस स्कोर के आधार पर ही तय होता है आपको लोन मिलेगा या नहीं. क्रेडिट स्कोर की जांच पर्सनल लोन (How to take personal loan) से लेकर सभी तरह के लोन के लिए होती है. क्रेडिट स्कोर की मदद से यह पता किया जाता है कि एक कर्जदार के तौर पर आपका वित्तीय व्यवहार कैसा रहा है. दूसरे शब्दों में कहें तो क्रेडिट स्कोर से यह पता चलता है कि आप लोन लेने लायक हैं या नहीं.
क्रेडिट स्कोर तीन अंको का होता है. 300 से 900 की रेंज से आपको स्कोर (Credit Score) दिया जाता है. अगर किसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर 700 अंक या इससे ज्यादा है तो इसे एक अच्छा क्रेडिट स्कोर माना जाएगा. अच्छे क्रेडिट स्कोर से यह पता चलता है कि कोई व्यक्ति कितनी आसानी से अपने लोन का रिपेमेंट कर देता है. क्रेडिट स्कोर जितना ज्यादा होगा, बैंक की तरफ से लोन मिलने का चांस उतना ही ज्यादा होगा. लेकिन अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है तो क्या होगा? आइए समझते हैं कैसे आप कम या खराब क्रेडिट स्कोर की स्थिति में भी लोन ले सकते हैं.
छोटी रकम से करें लोन की शुरुआत अगर सिबिल स्कोर (Cibil Score) कम है और लोन लेना चाहते हैं तो बैंक या फाइनेंशियल कंपनियां आपको लोन देने में आनी-कानी कर सकती हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप लोन के लिए छोटी रकम की मांग करें. इसके बाद उसी बैंक/वित्तीय संस्थान से लोन टॉपअप का विकल्प चुनें. यह तभी होगा, जब शुरुआती इंस्टॉलमेंट्स को समय पर चुकाया गया हो. छोटा अमाउंट लेने से आगे टॉप अप में कोई दिक्कत नहीं आती. कम लोन के लिए छोटे इंस्टॉलमेंट्स पर कम टैक्स देना होगा और आपका मासिक बजट में सीमित रहेगा.
Must Read: हर महीने चाहिए पैसा तो ये 3 सरकारी स्कीम आएंगी काम, बढ़िया ब्याज के साथ टैक्स छूट का भी फायदा
इनकम का प्रुफ दें बैंक लोन देने से पहले आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) के अलावा मौजूदा सैलरी, इनकम सोर्स भी देखते हैं. अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो सैलरी हाइक, सालाना बोनस या अन्य अतिरिक्त इनकम सोर्स के प्रुफ के तौर पर आप बैंक स्टेटमेंट जमा कर सकते हैं. इन डॉक्युमेंट्स को सबमिट करने के बाद आप ये साबित कर पाएंगे कि आप वित्तीय तौर पर सिक्योर हैं और समय पर लोन का भुगतान कर देंगे.
क्रेडिट रिपोर्ट की गलत जानकारी रिपोर्ट करें इस बात की भी पूरी संभावना है कि किन्हीं वजहों से आपको क्रेडिट रिपोर्ट (Credit report) जारी करने में कोई गलती हो गई हो. हर 6 महीने में आप अपना क्रेडिट रिपोर्ट (Credit report) चेक करते रहें. इस तरह से यह सुनिश्चित होगा कि आपके क्रेडिट रिपोर्ट में कोई गलती नहीं है और यह अप-टू-डेट रहे. किसी भी तरह की गड़बड़ी के बारे में पता होने पर तत्परता से कदम उठाएं.
Must Read: फ्री में बनवाएं अपना PAN Card! सिर्फ 10 मिनट में हो जाएगा काम, ऐसे करें अप्लाई
किसी गारंटर की मदद लें अगर आपका क्रेडिट स्कोर (Cibil Score) कम है तो आप किसी गारंटर या सह-आवेदक की मदद से जल्दी लोन प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए एक शर्त यह है कि उनकी क्रेडिट स्कोर अच्छी रहे और वे ढंग की कमाई करते हैं. आमतौर पर आपका सह-आवेदक आपके करीबी हो सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।