सीनियर सिटीजंस (Senior Citizens) के लिए कमाई का जरिया ब्याज होता है. लेकिन, उसके लिए नियमित निवेश करना जरूरी है. बहुत सारी स्कीम्स हैं, जिनमें पैसा डालकर ब्याज का फायदा लिया जा सकता है. लेकिन, सीनियर सिटीजंस की पहली पसंद Fixed Deposit होता है. लेकिन, FD में कुछ वक्त का लॉकइन होता है. ऐसे में मंथली इनकम (Monthly Income) का इंतजाम करने के लिए आपको कुछ अलग सोचना होगा. अगर आप सीनियर सिटीजन (Senior Citizens) हैं और मंथली इनकम (Monthly Income) चाहिए तो आपके लिए 3 सरकारी स्कीम्स फायदेमंद हो सकती हैं. आइये जानते हैं डीटेल्स…
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY), पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम (MIS Scheme) स्कीम में सीनियर सिटीजन निवेश कर सकते हैं. इन योजनाओं में पैसा लगाने पर अच्छा रिटर्न तो मिलेगा ही साथ ही सुरक्षा की भी पूरी गारंटी मिलेगी. इन योजनाओं में निवेश के कई फायदे भी हैं.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना – यह योजना खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ही शुरू की गई है. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) में निवेश के कई फायदे हैं. – योजना में 31 मार्च 2023 तक निवेश किया जा सकता. 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना है. – योजना में फायदा एकमुश्त राशि जमा करके लिया जा सकता है. योजना में 7.40% सालाना की दर से रिटर्न भी मिलता है. इसका भुगतान मंथली किया जाता है. – अगर कोई निवेशक हर महीने पैसा नहीं लेना चाहता तो योजना में ब्याज बढ़कर सालाना 7.66% हो जाता है. योजना में आप अधिकतम 15 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं. – इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80C के तहत योजना में निवेश से आप 1.5 लाख रुपए तक की टैक्स छूट ले सकते हैं. – 15 लाख पर हर महीने 9,250 रुपए पेंशन मिलेगी.
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम – अच्छे ब्याज की तलाश है तो पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम अच्छा ऑप्शन है. – स्कीम में 7.4% ब्याज मिलता है. हालांकि, यह भी बैंकों की Fixed Deposit से काफी ज्यादा है. – 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के बाद ही अकाउंट खोला जा सकता है. VRS लेने वाला व्यक्ति जो 55 वर्ष से ज्यादा लेकिन 60 वर्ष से कम है वो भी अकाउंट खोल सकते हैं. – सीनियर सिटीजन स्कीम में 15 लाख रुपए 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो सालाना 7.4% का ब्याज मिलेगा. मतलब 5 साल बाद आपको 2,164,272 रुपए मिलेंगे. कुल जमा पर 6,64,272 रुपए का सिर्फ ब्याज मिलेगा. – इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80C के तहत निवेश पर 1.5 लाख रुपए तक की टैक्स छूट क्लेम की जा सकती है.
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम – पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिनिमम 1000 रुपए से अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस पर 6.6% का ब्याज मिलता है. – स्कीम मैच्योरिटी पर निवेश की गई पूरी रकम भी वापस मिल जाएगी. मतलब इस अकाउंट से आपके लिए रेगुलर इनकम की गारंटी सुनिश्चित हो सकती है. – स्कीम में सिंगल अकाउंट में अधिकतम 4.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं. वहीं, ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपए जमा कर सकते हैं. मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है. – योजना में अगर आप 4.5 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो सालाना 6.6 फीसदी का ब्याज मिलता है. मतलब सिर्फ ब्याज से 29700 रुपए मिलेंगे. – अगर ज्वाइंट अकाउंट में 9 लाख का निवेश करते हैं तो आपको 59,400 साल का ब्याज मिलेगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।