cyber crime: देश-दुनिया में साइबर क्राइम बहुत तेजी से बढ़ रहा है. साइबर क्राइम करने वाले अपराधी लोगों से ठगी करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. कभी फोन तो कभी ईमेल पर फिशिंग कॉल और मैसेज के जरिए ठगी करने की कोशिश की जाती है. वहीं अब साइबर अपराधियों ने ठगी करने का नया रास्ता निकाल लिया है. ये अपराधी अब रेलवे टिकट के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं. साइबर अपराधी IRCTC रिफंड के नाम पर लोगों को धोखा दे रहे हैं. इस कॉल में आपको रिफंड लेने के लिए फॉर्म भरने के लिए कहा जाता है. वहीं आपके फॉर्म भरते ही आपके अकाउंट से पैसा गायब हो जाता है.
इस साइबर क्राइम के संबंध में IRCTC ने सोशल मीडिया पर लिखा, IRCTC की उपयोग करने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे किसी संदिग्ध लिंक या कॉल का जवाब न दें क्योंकि इससे UPI हैंडल का उपयोग करने वाले लोगों के साथ पैसों की धोखाधड़ी हो सकती है. कुछ लोगों की ओर से ट्विटर पर उन IRCTC यूजर्स को टारगेट किया जा रहा है, जो बुकिंग और रिफंड के बारे में सवाल पूछ रहे है. वहीं एक अन्य ट्वीट में IRCTC ने इसके तरीके की भी जानकारी दी जिसमें यह बताया कि कैसे साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.
IRCTC ने ट्वीट में लिखा है कि, कुछ ठग अलग-अलग नंबरों से कॉल करके ग्राहकों को कुछ लिंक भेजते हैं. कृपया कर ऐसे लिंक या कॉल का जवाब न दें. IRCTC ने बताया है कि रिफंड की पूरी प्रक्रिया ऑटोमैटिक है. IRCTC की रिफंड प्रक्रिया में किसी भी तरह का मानवीय हस्तक्षेप शामिल नहीं है.
IRCTC के कस्टमर्स को शिकार बनाने के लिए इन ठगों ने एक नया पैंतरा निकाला है. रिफंड के लिए एक ऑनलाइन फॉर्म बनाया गया है, जिसे भरने के लिए कहा जाता है. इसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियों का कॉलम रहता है, जैसे कि बैंक अकाउंट नंबर से लेकर Debit Cards का पूरा ब्यौरा. इसी जानकारी के आधार पर आपके अकाउंट से पैसा साफ किया जाता है.