अगर आपका अकाउंट केनरा बैंक (Canara Bank) में है तो आपके लिए जरूर खबर है. केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए एक ट्वीट जारी किया है. बैंक (Canara Bank)ने जानकारी दी है कि 31 मई तक अपने खाते में 330 रुपये जरूर रखें. दरअसल इस रकम से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का नवीनीकरण होगा. इसी के चलते बैंक (Canara Bank) खाता धारकों से अपील की जा रही है.
दरअसल, केनरा बैंक (Canara Bank) ने पैसे उन ग्राहकों को रखने के लिए कहा है, जिन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ले रखी है. सरकार की ओर से चलाई गई इस योजना में ग्राहकों के इंश्योरेंस किए गए थे और अब इसे एक साल हो गया है. सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रीमियत राशि जितना बैलेंस ग्राहकों को अपने खाते में रखना होगा.
इसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए 12 रुपये और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए 330 रुपये अपने खाते में रखना आवश्यक है. ऐसे में आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि आपने किस- किस योजना में रजिस्ट्रेशन करवा रखा है और आपको कितने पैसे की प्रीमियम देना है. आप भी प्रीमियम की राशि के अनुसार अपना बैंक बैलेंस रखें, क्योंकि इस साल की किश्त मई में काटी जानी है.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की प्रीमियम की राशि खाताधारक के बचत खाते से बैंक द्वारा ऑटो डेबिट सुविधा के जरिए जमा हो जाती है.प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत कुल 4 लाख रुपए का बीमा मिलता है. PMJJBY में 55 साल तक की उम्र तक लाइफ कवर मिलता है. यह एक तरह का टर्म इंश्योरेंस है जिसे हर साल रिन्यू करना होता है. इसमें बीमाधारक की मौत होने पर उनके परिवार के सदस्य सरकार से 2 लाख रुपए के लिए क्लेम कर सकते हैं.
वहीं, PMSBY के लिए 18-70 उम्र वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं. योजना का फायदा उठाने के लिए बचत खाता होना अनिवार्य है. इस स्कीम के तहत बीमा लेने वाले की एक्सीडेंट में मौत होने या पूरी तरह से अपंग होने पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है. स्थायी रूप से आंशिक अपंग होने पर 1 लाख रुपये का कवर मिलता है.
Dear customers, we hope this reaches you and your family in good health.
Gentle reminder that the annual renewal premium is due in May 2021, for the Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) and Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY).#CanaraBank pic.twitter.com/bfPGmD24cq
— Canara Bank (@canarabank) May 18, 2021