लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी ये बैंक दे रहा सबसे सस्‍ता लोन

Canara Bank: बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर लिखा है कि वह इस समय मार्केट में सबसे कम दरों पर ब्याज दे रहा है.

Axis Bank, Bank, bank alert, bank news, canara bank, IFSC

केनरा बैंक ने दी ग्राहकों को सुविधा, अब पैसे निकालने के लिए नहीं होगी ATM की जरूरत

केनरा बैंक ने दी ग्राहकों को सुविधा, अब पैसे निकालने के लिए नहीं होगी ATM की जरूरत

अगर आपको गाड़ी या घर खरीदना है तो केनरा बैंक (Canara Bank) आपके लिए अच्‍छा मौका लेकर आया है. केनरा बैंक सबसे कम दरों पर लोन देने जा रहा है. इस बारे में बैंक (Canara Bank) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी है. अब आप टेंशन फ्री होकर लोन ले सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं. बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर लिखा है कि वह इस समय मार्केट में सबसे कम दरों पर ब्याज दे रहा है.

लोन के लिए इस तरह से करें अप्‍लाई

–  canarabankcsis.in/canaraila/newmain.aspx लिंक पर क्लिक करें
– इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप बैंक के ऑफिशियल पेज पर पहुंच जाएंगे.
– इसके बाद में आपको जिस भी तरह का लोन लेना है उस पर क्लिक करना है.
– यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिए जाएंगे- होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन
– यहां पर डिटेल्स फिल करने के बाद बैंक के प्रतिनिधि आपसे संपर्क कर लेंगे.
– इसके साथ ही इस लिंक के जरिए आप बैंक ईएमआई के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं.

इस लिंक पर क्लिक करके canarabankcsis.in/canaraila/newmain.aspx आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

अब इतनी दर पर मिलेगा लोन

बैंक ने सस्ते लोन की जानकारी देते हुए ब्याज दरों की भी जानकारी दी है. बैंक ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि बैंक की ओर से 7.35 फीसदी (MCLR) के आधार पर लोन दिया जा रहा है. वहीं, 6.90 फीसदी (RLLR) की दर से लोन दिया जा रहा है. बता दें कि यह ब्याज की दर 7 जून 2021 के आधार पर है और इसके साथ ही कई शर्ते भी होती हैं, जिनका पालन करना होता है.

कैसे ले सकते हैं लोन?

अगर आप भी केनरा बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक ने एक लिंक https://canarabankcsis.in/canaraila/newmain.aspx दिया है, जिस पर क्लिक करके आप सीधे लोन वाले सेक्शन में पहुंच सकते हैं. इसमें आपको जो भी लोन लेना है, उस पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं और बैंक के प्रतिनिधि आपसे संपर्क कर लेंगे. साथ ही इस लिंक के जरिए आप बैंक ईएमआई आदि का अंदाजा भी लगा सकते हैं और केनरा बैंक कैल्कुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यहां देखिए बैंक का ट्वीट

Published - June 8, 2021, 02:14 IST