बैंक ऑफ इंडिया ने QIP से जुटाए 2550 करोड़, ये है पूरी डिटेल

ये इश्यू 25 अगस्त को ओपन हुआ और 30 अगस्त 2021 को बंद हुआ. बैंक ने इस इश्यू के जरिए 3000 करोड़ रुपये की इक्विटी कैपिटल जुटाने का लक्ष्य रखा था.

BoI, QIP, stock market, Bank, shareholding, LIC, ICICI pru life, BoI raises 2550 cr from QIP, know the details

LIC, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी उन तीन इन्वेस्टर्स में हैं जिन्होंने BoI के QIP इश्यू को 5 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब किया है.

LIC, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी उन तीन इन्वेस्टर्स में हैं जिन्होंने BoI के QIP इश्यू को 5 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब किया है.

बैंक ऑफ इंडिया (BoI) ने मंगलवार को अपने QIP इश्यू के क्लोजर का ऐलान किया है और कहा है कि बैंक ने 40.5 करोड़ शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को जारी कर 2,550 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

31 अगस्त को अपनी मीटिंग में कैपिटल इश्यू कमेटी ने इश्यू और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूनल बायर्स (QIB) को 40,54,71,866 इक्विटी शेयर 62.89 रुपये प्रति शेयर के आधार पर अलॉटमेंट को मंजूरी दी है. इस तरह से बैंक ने 2,550.01 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बैंक ऑफ इंडिया (BoI) ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इसा बात की जानकारी दी है.

ये इश्यू 25 अगस्त को ओपन हुआ और 30 अगस्त 2021 को बंद हुआ. बैंक ने इस इश्यू के जरिए 3000 करोड़ रुपये की इक्विटी कैपिटल जुटाने का लक्ष्य रखा था.

LIC, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी उन तीन इन्वेस्टर्स में हैं जिन्होंने BoI के QIP इश्यू को 5 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब किया है.

बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) को 15,90,07,791 शेयर (39.22 फीसदी) शेयर अलॉट हुए, जबकि ICICI प्रू लाइफ और बजाज आलियांज लाइफ ने 7.84-7.84 फीसदी शेयर हासिल किए हैं.

इस QIP के साथ ही बैंक में सरकारी शेयरहोल्डिंग 90.34 फीसदी से घटकर 82.5 फीसदी पर आ गई है.

Published - August 31, 2021, 05:57 IST