BOI Alert Customers: अगर आपका बैंक में अकाउंट है तो आपके लिए काम की खबर है. इस एक गलती से आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. कोरोना काल में ज्यादातर लोग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रहे हैं. इसी के चलते ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़े हैं. इसे लेकर अब बैंकों की ओर से लगातार ग्राहकों को सावधान किया जा रहा है. ऐसे में आपको भी कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर आपके अकाउंट से रुपये निकल सकते हैं.
कोरोना काल साइबर फ्रॉड से बचना अपने आप में एक बड़ी चुनौती बन गया है. डिजिटाइजेशन के चलते ज्यादातर लोगों का पूरा डेटा ऑनलाइन है और ऐसे में फर्जीवाड़ा करने वालों का शिकार हो जाने का डर हमेशा बना रहता है. इसे देखते हुए लोग अब अपनी प्राइवेट इन्फॉर्मेशंस को साझा करने में ज्यादा सतर्कता बरतने लगे हैं.
ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकारी बैंक बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट (Alert ) किया है. BOI ने ग्राहकों को सोशल इंजीनियरिंग फ्रॉड से सावधान किया है. बैंक (Bank of India) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. बैंक ने ट्वीट में कहा है कि ग्राहक किसी को भी फोन या अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने पर्सनल डिटेल्स का खुलासा नहीं करे. अगर ग्राहक ऐसा करते हैं तो उनको बड़ा नुकसान हो सकता है.
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने ट्वीट में कहा, बैंकों के टोल फ्री नंबर के समान मोबाइल नंबर का उपयोग करने वाले सामाजिक इंजीनियरिंग धोखाधड़ी से सावधान रहें. किसी को भी फोन पर या अन्य मीडिया पर अपना PIN, CVV, OTP और कार्ड डिटेल्स न दें.
Alert! pic.twitter.com/ozTlslrfwV
— Bank of India (@BankofIndia_IN) May 3, 2021
फ्रॉड के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक ग्राहकों को सावधान करते रहते हैं. बैंकों का कहना है कि किसी के साथ कुछ भी साझा करने से पहले दो बार सोचना चाहिए. अगर आप धोखाधड़ी का शिकार होते हैं, तो कृपया साइबर अपराधों की रिपोर्ट – https://cybercrime.gov.in पर करें.
आप किसी से अपनी निजी जानकारी शेयर किया तो आपका खाता खाली हो सकता है. बैंक ने कहा कि आप अपना पैन कार्ड (PAN Card) डिटेल्स, आईएनबी क्रिडेंशियल्स, मोबाइल नंबर, यूपीआई पिन, एटीएम कार्ड नंबर, एटीएम पिन और यूपीआई वीपीए किसी के साथ शेयर करने की भूल ना करें.
ये भी पढ़ें: ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो जरूर पढ़ लें ये खबर, रेलवे ने 29 मई तक इन ट्रेनों को किया कैंसिल
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।