Indian Railways: अगर आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. रेलवे (Indian Railways) ने 29 मई तक कई ट्रेनों को कैसिल कर दिया है. रेलवे की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के चलते भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इन ट्रेनों को रद्द किया है. कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के चलते इन ट्रेनों को 29 मई तक रद्द किया गया है. ऐसे में जो ट्रेनें पहले रद्द की गई थी, वो फिलहाल नहीं चलेंगी. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है.
सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट में कहा, 30 अप्रैल तक चलने वाली इन ट्रेनों को रद्द को यात्रियों की कम संख्या आगे बढ़ाया गया है. उसने 02147 दादर-साईंनगर शिरडी वीकली स्पेशल 7 मई 2021 तक और 02148 साईंनगर शिरडी-दादर वीकली स्पेशल 8 मई 2021 तक रद्द रहेगी.
Trains cancellation extended due to poor occupancy. pic.twitter.com/pORjFIfBLl
— Central Railway (@Central_Railway) April 27, 2021
– 01131 दादर-साईंनगर शिरडी ट्राई-वीकली स्पेशल 10 अप्रैल 2021 और 01132 साईंनगर शिरडी-दादर ट्राई वीकली 11 मई 2021 तक कैंसिल रहेगी – 01404 कोल्हापुर-नागपुर बाई वीकली स्पेशल 10 मई 2021 और 01403 नागपुर-कोल्हापुर बाई वीकली स्पेशल 11 मई 2021 तक रद्द रहेगी – 02239 पुणे-अंजनी वीकली स्पेशल 15 मई 2021 और अंजनी-पुणे वीकली स्पेशल 16 मई 2021 तक नहीं चलेगी – 02117 पुणे-अमरावती वीकली स्पेशल 12 मई 2021 और 02118 अमरावती-पुणे वीकली स्पेशल 13 मई 2021 तक रद्द रहेगी – 02036 नागपुर-पुणे ट्राई-वीकली स्पेशल 15 मई 2021 और 02035 पुणे-नागपुर ट्राई वीकली स्पेशल 13 मई 2021 तक कैंसिल रहेगी – 01137 नागपुर-अहमदाबाद वीकली स्पेशल 12 मई 2021 तक और 01138 अहमदाबाद-नागपुर वीकली स्पेशल 13 मई 2021 तक नहीं चलेगी – 02223 पुणे-अंजनी वीकली स्पेशल 14 मई 2021 तक रद्द रहेगी – 01041 दादर-साईंनगर शिरडी सप्ताह में 4 दिन स्पेशल 8 मई 2021 और 01042 साईंनगर शिरडी सप्ताह में 4 दिन स्पेशल 9 मई 2021 तक कैंसिल रहेगी – 01027 दादर-पंधारपुर ट्राई-वीकली स्पेशल 10 मई 2021 तक और 01028 पंधारपुर-दादर ट्राई वीकली स्पेशल 11 मई 2021 तक रद्द रहेगी – 02235 एलटीटी-सिकुंदराबाद स्पेशल 28 मई 2021 तक और 02236 सिकुंदराबाद-एलटीटी स्पेशल 29 मई 2021 तक नहीं चलेगी – 09125 सूरत-अमरावती बाई वीकली स्पेशल 14 मई 2021 तक और 09126 अमरावती-सूरत बाई वीकली स्पेशल 15 मई तक कैंसिल रहेगी
– 02271 मुंबई सीएसटी-जालना 27 अप्रैल से 10 मई 2021 तक कैंसिल रहेगी – 02272 जालना-मुंबई सीएसटी 28 अप्रैल से 11 मई 2021 तक रद्द रहेगी – 02043 मुंबई सीएसटी-बिदड़ 28 अप्रैल से 8 मई 2021 तक नहीं चलेगी – 02044 बिदड़-मुंबई सीएसटी 29 अप्रैल से 9 मई 2021 तक रद्द रहेगी – 01404 सी शाहूमहारज टी कोल्हापुर-नागपुर 26 अप्रैल से 10 मई और 01403 नागपुर-सी शाहूमहारज टी कोल्हापुर 11 मई तक कैंसिल रहेगी.
ये भी पढ़ें: SBI का ग्राहकों को अलर्ट! गलती से भी न करें ये काम, खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।