पेट्रोल पंप से तेल भरवाने पर होगी बड़ी बचत, जानिए क्या है SBI के इस कार्ड की खासियत

यह कार्ड ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल पर होने वाले खर्चों से बचत करने में सहायता करेगा. इसके अलावा कार्डधारक अन्य खर्चों पर भी बचत कर सकेंगे

  • Team Money9
  • Updated Date - September 27, 2021, 04:04 IST
Junio ties up with RuPay for debit card for pre-teens, teenagers

ये फिनटेक स्टार्टअप जूनियो कार्ड बच्चों को सुरक्षित ऑफलाइन और ऑनलाइन पेमेंट करने की कई सुविधाएं देता है.

ये फिनटेक स्टार्टअप जूनियो कार्ड बच्चों को सुरक्षित ऑफलाइन और ऑनलाइन पेमेंट करने की कई सुविधाएं देता है.

पूरे देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के दामों ने सभी को परेशान कर रखा है, लेकिन अगर आपको फ्यूल खर्च पर कैशबैक दिया जाए तो आप क्या कहेंगे? अगर आप भी फ्यूल खर्च पर पैसे बचाना चाहते हैं तो आपके लिए SBI कार्ड और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने मिलकर बीपीसीएल एसबीआई कार्ड को-ब्रांडेड रूपे कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड (BPCL SBI Card co-branded RuPay Contactless Credit Card) लॉन्च किया है. यह कार्ड ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल पर होने वाले खर्चों से बचत करने में सहायता करेगा. इसके अलावा कार्डधारक अन्य खर्चों पर भी बचत कर सकेंगे, जिसमें किराने का सामान, डिपार्टमेंटल स्टोर, खाना खाने और सिनेमा पर होने वाले खर्चे शामिल हैं.

कार्ड के खास फीचर्स

1. 500 रुपये के ज्वाइनिंग फीस के पेमेंट करने के बाद कार्डहोल्डर्स को 2000 एक्टिवेशन बोनस रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेगा.
2. इस कार्ड के जरिए बीपीसीएल पेट्रोल पंपों पर ईंधन पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 13X रिवार्ड प्वाइंट (रिवॉर्ड रेट 4.25 फीसदी) मिलेंगे यानी प्रभावी रूप से 4.25 फीसदी वैल्यूबैक (1 फीसदी सरचार्ज छूट सहित) का फायदा मिलेगा.
3. इस क्रेडिट कार्ड के जरिए ग्रॉसरी, डिपार्टमेंट स्टोर, मूवीज और डाइनिंग कैटेगरी में हर 100 रुपये के खर्च पर 5X रिवार्ड प्वाइंट (रिवॉर्ड रेट 1.25 फीसदी) मिलेंगे.
4. पेट्रोल पंपों पर फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा. एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 4 हजार रुपये फ्यूल सरचार्ज माफ हो सकता है.
5. यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है. बता दें कि कॉन्टैक्टलेस कार्ड से बिना पिन डाले 5 हजार रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं.

BPCL के कार्यकारी निदेशक(रिटेल) ने कहा कि, “बीपीसीएल एसबीआई कार्ड रुपे क्रेडिट कार्ड की शुरुआत बीपीसीएल, एसबीआई कार्ड और एनपीसीआई के बीच सहयोग में एक अहम कदम है, जो हमारे खुदरा दुकानों में डिजिटल लेनदेन को चलाने पर हमारे ध्यान के अनुरूप है. एसबीआई कार्ड-बीपीसीएल RuPay क्रेडिट कार्ड भारत भर में हमारे 19000 से ज्यादा आउटलेट्स पर ईंधन पर 4.25 फीसद का वैल्यू बैक देता है. इसके साथ ही यह अन्य बेहतर लाभ भी प्रदान करता है. रुपे प्लेटफॉर्म पर इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड की लॉन्चिंग भी बीपीसीएल के प्रयासों के अनुरूप है, जो हमारे ग्राहकों को उनके ईंधन खर्च के लिए लगातार फायदा पहुंचाता है.”

Published - September 27, 2021, 04:04 IST