रिचार्ज और बिल पेमेंट से लेकर खाना ऑर्डर करने तक कैशबैक के फायदे, जानें इस कार्ड की खासियतें

Axis Bank ACE Credit Card: NFC इनेबल्ड टेक्नोलॉजी की मदद से कार्ड को PoS मशीन पर टैप करके या फिर नजदीक ले जाकर वेव करके पेमेंट किया जा सकता है

  • Team Money9
  • Updated Date - September 29, 2021, 05:35 IST
SBI credit card holders will get discounts on purchases made at Metro Cash & Carry and D Mart

SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर्स ध्यान दें कि यह ऑफर 31 अक्टूबर, 2021 तक वैलिड है और न्यूनतम लेनदेन 8000 रुपये होना चाहिए.

SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर्स ध्यान दें कि यह ऑफर 31 अक्टूबर, 2021 तक वैलिड है और न्यूनतम लेनदेन 8000 रुपये होना चाहिए.

आजकल क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग, ट्रैवलिंग, एंटरटेनमेंट आदि खर्चों का पेमेंट आम हो चला है. कस्टमर्स की विभिन्न जरूरतों के लिए बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियों ने क्रेडिट कार्ड की वाइड रेंज उपलब्ध कराई हुई है. ग्राहक अपनी सहूलियत और खर्चों के आधार पर अपनी जरूरत का क्रेडिट कार्ड चुन सकता है. ऐसा ही एक क्रेडिट कार्ड है एक्सिस बैंक का ऐस क्रेडिट कार्ड (Axis Bank ACE Credit Card).

अगर आप गूगल पे (Google Pay) ऐप के जरिए मोबाइल रिचार्ज (Mobile Recharge), डीटीएच रिचार्ज (DTH Recharge) और बिल पेमेंट्स (Bill Payments) करते हैं तो आपके लिए एक्सिस बैंक (Axis Bank) का ऐस क्रेडिट कार्ड (ACE Credit Card) एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है. इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वीजा (Visa) कार्ड स्वीकार करते हैं.

यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस (Contactless) फीचर के साथ है. नीयरफील्ड कम्युनिकेशन यानी NFC इनेबल्ड टेक्नोलॉजी की मदद से कार्ड को PoS मशीन पर टैप करके या फिर नजदीक ले जाकर वेव करके पेमेंट किया जा सकता है. पिन डालने की जरूरत नहीं होगी. 18 से 70 साल की उम्र का कोई भारतीय व्यक्ति यह कार्ड ले सकता है.

कैशबैक पर कोई कैपिंग नहीं

हाल ही में एक्सिस बैंक, गूगल पे और वीजा ने इसे पेश किया था. खास बात यह है कि इस कार्ड के जरिए मिलने वाले कैशबैक पर कोई कैपिंग नहीं है. उदाहरण के लिए अगर आप महीने (एक बिलिंग साइकिल) में एक लाख रुपये का रिजार्च और बिल पेमेंट्स करते हैंं तो आपको 5 हजार रुपये कैशबैक मिलता है. अगर आप एक बिलिंग साइकिल में 10 लाख रुपये का रिजार्च और बिल पेमेंट्स करते हैंं तो आपको 50 हजार रुपये कैशबैक मिलता है. वर्तमान बिलिंग साइकिल में अर्न किया गया कैशबैक अगले बिलिंग डेट से 3 दिन पहले क्रेडिट कार्ड के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है.
विज्ञापन

कार्ड के खास फीचर्स

>> इस कार्ड के जरिए गूगल पे पर मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट (इंटरनेट, बिजली, गैस आदि) करने पर अनलिमिटेड 5 फीसदी कैशबैक मिलता है.
>> स्विगी, जोमैटो और ओला पर पेमेंट करने 4 फीसदी का कैशबैक कमा सकते हैं.
>> अन्य सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजैक्शन पर अनलिमिटेड 2 फीसदी कैशबैक कमा सकते हैं.
>> फ्यूल, ईएमआई, ई-वॉलेट लोड आदि पर कोई कैशबैक नहीं मिलता है.
>> पेट्रोल पंपों पर 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज माफ. (एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 500 रुपये फ्यूल सरचार्ज माफ)
>> इस कार्ड के जरिए आप साल में 4 बार फ्री में डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं.
>> यह कार्ड एनएफसी (NFC) टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है.

ACE Credit Card के चार्जेज

>> इस कार्ड की जॉइनिंग फी 499 रुपये है.
>> इस कार्ड की एनुअल फी 499 रुपये है. हालांकि एक साल में 2 लाख रुपये स्पेंड करने पर एनुअल फी रिवर्स कर दी जाएगी.

Published - September 29, 2021, 04:38 IST