नवंबर में 17 दिन बैंक रहेंगे बंद, जानें कहां और किस दिन रहेगी छुट्टी, लिस्‍ट देखकर निकलें काम निपटाने

7, 14, 21 और 28 नवंबर को रविवार के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी. 13 को महीने का दूसरा शनिवार और 27 नवंबर को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.

Banks will remain closed for 17 days in November, know where and on which day will be a holiday

इस महीने में दो-चार नहीं 17 दिन बंद रहेंगे बैंक

इस महीने में दो-चार नहीं 17 दिन बंद रहेंगे बैंक

नवंबर की शुरुआत हो चुकी है और दिवाली में तीन दिन बचे हैं. ऐसे में कई राज्‍यों में दिवाली की छुट्टियां भी शुरू हो चुकी है. लेकिन ऐसा नहीं है कि आपको इस महीने सिर्फ दिवाली की छुट्टी मिलेगी. इस महीने कई त्योहार होने के कारण कुल 17 दिन की छुट्टी रहेगी. ऐसे में आपको किसी भी कारण से बैंक जाना हो तो उससे पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. RBI की ओर से जारी की गई छुट्टियों के अनुसार ये सारी छुट्टियां पूरे देश में एक साथ नहीं होंगी. बल्कि राज्यों के अनुसार अलग-अलग दिन बैंक बंद रहेंगे.

जानें इस महीने कब और कहां बंद रहेंगे बैंक

1 नवंबर- कन्नड़ राज्योत्सव और कुट के कारण बेंगलुरु और इंफाल में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
3 नवंबर– नरक चतुर्दशी बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे.
4 नवंबर– दिवाली के कारण बेंगलुरु को छोड़कर देश के सभी शहरों के बैंकों की छुट्टी रहेगी.
5 नवंबर– गोवर्धन पूजा/ पड़वा के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर और भोपाल के बैंकों में कामकाज बंद रहेंगा.
6 नवंबर– भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती के कारण कानपुर, लखनऊ, गंगटोक, इंफाल और शिमला में बैंकों में काम नहीं होगा.
10-11 नवंबर– छठ पूजा/सूर्य षष्ठी/डाला छठ के कारण बिहार और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
12 नवंबर– वांगला महोत्सव के कारण शिलांग में बैंक में कामकाज नहीं होगा.
19 नवंबर– गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा के कारण आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर के बैंकों में छुट्टी रहेगी.
22 नवंबर– कनकदास जयंती की वजह से बेंगलुरु के बैंक में कामकाज नहीं.
23 नवंबर– सेंग कुट्सनेम के कारण शिलांग के बैंक बंद रहेंगे.

इन दिनों भी रहेगी छुट्टी

इन छुट्टियों के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में काम नहीं होगा. साथ ही रविवार को भी बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. 7 , 14 , 21 और 28 नवंबर को रविवार पड़ रहा है, इसलिए बैंकों में छुट्टी रहेगी. 13 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे. वहीं 27 नवंबर को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक में कामकाज नहीं होगा.

Published - November 1, 2021, 03:44 IST