अगस्त में बैंक हॉलिडेः 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब-कब है छुट्टी

देश के कई राज्यों में अगस्त के महीने में करीब 15 दिन छुट्टियों में निकल जाएंगे. ऐसे में बैंक जाने से पहलें जांच लें छुट्टियों की लिस्ट.

Bank Holiday in August 2021, Bank Holiday List

12 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बैंकों की छुट्टी रहेगी.

12 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बैंकों की छुट्टी रहेगी.

सावन की शुरुआत के साथ ही देश में त्योहार का सिलसिला शुरू हो जाता है. ऐसे मे अगर अगस्त के महीने में आपको बैंक का कोई काम निपटाना है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी साबित हो सकती है. दरअसल देश के कई राज्यों में अगस्त के महीने में करीब 15 दिन छुट्टियों (holiday) में निकल जाएंगे. ऐसे में बैंक निकलने से पहलें जांच लें छुट्टियों (holiday) की लिस्ट.

RBI की छुट्टियों (holiday) की लिस्ट के मुताबिक देश के कई राज्यों में बैंक पूरे अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे. इन छुट्टियों (holiday) में 7 वीकेंड ऑफ तो बाकी बचे आठ दिन अलग-अलग राज्यों के आधार पर छुट्टियां (holiday) रहेंगी. हालांकि RBI की 8 छुट्टियां (holiday) अलग-अलग राज्यों के हिसाब से होंगी. ये छुट्टियां (holiday) राज्य आधारित, धार्मिक उत्सव और त्योहारों के आधार पर होंगी.

तीन कैटेगरी में बांटी है छुट्टियां

RBI ने बैंकों की छुट्टियों को तीन कैटेगरी में बांटा है. “हॉलीडे अंडर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, रियल टाइम ग्रॉस सैटलमेंट हॉलिडे” और बैंक क्लोजिंग ऑफ अकाउंट्स.

ये हैं 15 दिन की छुट्टियां

एक अगस्त को संडे है. जबकि बाकि संडे 8, 15, 22 और 29 अगस्त को पड़ेंगे. सेकंड सेटरडे की छुट्टियां, 14 अगस्त और 28 अगस्त को रहेगी.इन छुट्टियों के अलावा, इम्फाल में मौजूद सभी बैंक 13 अगस्त को पूरी तरह बंद रहेंगे. इस दिन पैट्रिऑट डे मनाया जाता है. 16 अगस्त को मुंबई और गुजरात के सभी बैंक पारसी नव वर्ष के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे. देश के 16-17 राज्यों में बैंकों की मोहर्रम की छुट्टी रहेगी. वहीं कुछ जगह मोहर्रम की छुट्टी 19 अगस्त को रहेगी. 20 अगस्त को बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में मोहर्रम और ओणम के मौक पर बैंक बंद रहेंगे. वहीं कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में 21 अगस्त को बैंक थिरुवोनम के मौके पर बंद रहेंगे. इन दोनों राज्यों में बैंक 23 अगस्त को भी बंद रहेंगे.30 अगस्त को अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, जयपुर, जम्मू-कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, शिमला, श्रीनगर और गंगटोक में जन्माष्टमी के मौके पर बंद रहेंगे. 31 अगस्त को हैदराबाद के बैंक कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नहीं खुगेंगे.

छुट्टियों की पूरी लिस्ट

1 अगस्त 2021- रविवार
8 अगस्त 2021- रविवार
13 अगस्त 2021- पैट्रिऑट डे (इम्फाल)
14 अगस्त 2021- दूसरा शनिवार
15 अगस्त 2021- रविवार, स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त 2021- पारसी नव वर्ष (बेलापुर, मुंबई और नागपुर)
19 अगस्त 2021- मोहर्रम या आशूरा (अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर)
20 अगस्त 2021 – मोहर्रम या फर्स्ट ओणम (बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम)
21 अगस्त 2021- थिरुवोनम (कोच्चि और तिरुवनंतपुरम)
22 अगस्त 2021- रविवार
23 अगस्त 2021- श्री नारायण गुरु जयंती (कोच्चि और तिरुवनंतपुरम)
28 अगस्त 2021- चौथा शनिवार
29 अगस्त 2021- रविवार
30 अगस्त 2021- जन्माष्टमी (अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, शिमला, श्रीनगर और गंगटोक)
31 अगस्त 2021- श्री कृष्ण अष्टमी (हैदराबाद)

Published - July 27, 2021, 07:44 IST