कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) के दौरान देश के साथ-साथ आम पब्लिक की आर्थित स्थिति बिगड़ गई थी. लोगों की बचत खत्म हुईं. कई लोगों को अपनी बचत योजनाओं को तोड़ना पड़ा. खासकर वरिष्ठ नागरिकों को अपनी सेविंग्स पर बड़ा झटका लगा. गिरती ब्याज दर के चलते उनकी ब्याज से होने वाली आय को भी नुकसान पहुंचा. लेकिन, बैंकों ने वरिष्ठ नागरिकों को राहत देते हुए कुछ स्पेशल स्कीम्स शुरू की थीं. Banks Special Fixed Deposit स्कीम में बचत योजनाओं की तुलना में ज्यादा ब्याज ऑफर किया गया.
सिर्फ 31 मार्च तक मिलेगा ऑफर
Banks Special Fixed Deposit में ज्यादा ब्याज का फायदा मिलता है. बैंक Fixed Deposit और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) निवेश के लिए फायदेमंद हैं. Banks Special Fixed Deposit स्कीम मई 2020 में लॉन्च की गई थी. लेकिन, इसकी डेडलाइन 31 मार्च 2021 रखी गई थी. मतलब जिन लोगों को इन स्कीम्स में निवेश करना है, उनके पास सिर्फ 31 मार्च तक का मौका है.
SBI स्पेशल FD स्कीम
SBI की स्पेशल FD स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को आम निवेशकों से ज्यादा ब्याज मिलता है. उन्हें 80 आधार अंक (80bps) ज्यादा ब्याज मिलेगा. फिलहाल, SBI आम जनता को 5 साल की FD पर 5.4 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं, स्पेशल FD स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.20 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
HDFC बैंक स्पेशल FD स्कीम
HDFC बैंक की स्पेशल FD स्कीम में सीनियर सिटीजन को 75 आधार अंक (75bps) ज्यादा ब्याज मिलता है. इस स्पेशल स्कीम में सीनियर सिटीजन को 6.25 फीसदी तक का रिटर्न मिलेगा.
ICICI बैंक की स्पेशल FD स्कीम
ICICI बैंक भी वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा लाभ देता है. स्पेशल डिपॉजिट पर ICICI बैंक 80 आधार अंक (80bps) ज्यादा ब्याज देता है. ICICI बैंक गोल्डन ईयर्स FD स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 6.30 फीसदी ब्याज मिलता है.
बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशल FD स्कीम
बैंक ऑफ बड़ौदा वरिष्ठ नागरिकों को 100 आधार अंक (100bps) ज्यादा ब्याज का लाभ देता है. 5 साल से 10 साल की अवधि तक वरिष्ठ नागरिकों की जमा राशि पर उन्हें 6.25 फीसदी का ब्याज मिलता है.