त्योहारी सीजन में मिल रहा हैं स्पेशल रेट पर गोल्ड लोन, जानिए मार्केट में कौन से है ऑफर्स

त्योहारी सीजन में बैंक और NBFC ने खास इंटरेस्ट रेट पर गोल्ड लोन ऑफर्स लॉन्च किए हैं. जानिए कितने है दूसरे चार्ज और कहां से लेना चाहिए आपको गोल्ड लोन

  • Team Money9
  • Updated Date - October 6, 2021, 04:43 IST
Banks & NBFCs Offer Special Interest Rate and other benefits for Gold Loan

Pixabay - आपको अच्छी साख वाले बैंक या फाइनेंसर्स से ही गोल्ड लोन लेना चाहिए, क्योंकि आपका सोना उनके पास रखा जाएगा.

Pixabay - आपको अच्छी साख वाले बैंक या फाइनेंसर्स से ही गोल्ड लोन लेना चाहिए, क्योंकि आपका सोना उनके पास रखा जाएगा.

Gold Loan Interest Rate: बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां (NBFC) त्योहारी सीजन में विभिन्न ऑफर्स लेकर आई हैं. होम लोन और ऑटो लोन के साथ साथ बैंकों ने गोल्ड लोन के लिए भी स्पेशल रेट की ऑफर्स लॉन्च की हैं. फेस्टिव ऑफर्स के तहत आप प्रोसेसिंग फीस या अन्य किसी चार्ज का भुगतान किए बिना कम रेट पर गोल्ड लोन पाने का फायदा उठा सकते हैं. आपके पास घर पर या लॉकर में पडा सोना आपके काम आ सकता है. अभी मार्केट में 6.50% जितने कम रेट पर गोल्ड लोन मिल रहे हैं. आप 12 महीने से 36 महीने तक की रीपेमेंट अवधि के लिए 10,000 रुपये से 1.5 करोड़ रुपये तका का गोल्ड लोन ले सकते हैं. NBFC मुथूट मिनी फाइनेंसियर्स ने हाल ही में ‘सुपर ऑफर’ के तहत 6.5% इंटरेस्ट रेट पर गोल्ड लोन स्कीम लॉन्च की हैं.

SBI का फेस्टिव लोन ऑफरः

इंटरेस्ट रेटः भारतीय स्टैट बैंक (SBI) 7.30% रेट पर गोल्ड लोन ऑफर कर रहा है. आप 20,000 रुपये से 50 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन ले सकते हैं.

प्रोसेसिंग फीसः YONO ऐप से आवेदन करने पर प्रोसेसिंग फी माफ कर दी जाती हैं, वरना लोन अमाउंट का 0.5% या मिनिमम 500 रुपये चार्ज लागू होता है. आप 12 महीने से 36 महीने की अवधि के लिए गोल्ड लोन ले सकते हैं.

HDFC बैंक का Festive Treats ऑफरः

Festive Treats ऑफर के तहत बैंक 30 नवंबर तक स्पेशल रेट ऑफर कर रहा है.

इंटरेस्ट रेटः 5 लाख रुपये से ज्यादा का गोल्ड लोन ले रहे हैं तो रेट 9% से शुरू होता है.

प्रोसेसिंग फीः लोन अमाउंट का 0.2%.

पंजाब नेशनल बैंक का फेस्टिव बोनांजा ऑफरः

फेस्टिव बोनांजा ऑफर के तहत बैंक ने प्रोसेसिंग फी जीरो कर दी हैं और रेट भी कम किए हैं.

इंटरेस्ट रेटः 7.95% से शुरू

प्रोसेसिंग फीसः 0.75% तक हैं, लेकिन फेस्टिवल ऑफर में जीरो प्रोसेसिंग फी का फायदा मिल सकता है.

बैंक ऑफ इंडियाः

इंटरेस्ट रेटः 7.40% रेट से शुरू

प्रोसेसिंग फीः बैंक प्रति 1 लाख रुपये के लोन पर 125 रुपये से 300 रुपये प्रोसेसिंग फीस चार्ज करती हैं.

ICICI बैंक का ऑफरः

इंटरेस्ट रेटः 10,000 रुपये से 1 करोड़ रुपये तक का लोन 6 महीने से 12 महीने की अवधि के लिए 9% से 19.76% रेट पर मिलता है.

प्रोसेसिंग फीसः लोन अमाउंट का 1% प्लस जीएसटी

कितना मिल सकता है गोल्ड लोन

बैंक या फाइनेंशियल कंपनी आपके सोने को सिक्योरिटी के रूप में अपने पास रख लेता है और इससे उनका रिस्क कम हो जाता है. इसके बदले आप 1 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं.

गोल्ड लोन (gold loan) में आप गिरवी रखे सोने के मूल्य का 75%-85% तक उधार ले सकते हैं, जिसे लोन-टू-वैल्यू (LTV) कहते है. गिरवी रखे सोने का कैरेट अगर कम है तो लोन भी उसी की वैल्यू के हिसाब से मिलेगा.

इन बातों का रखें ध्यान

आपको अच्छी साख वाले बैंक या फाइनेंसर्स से ही गोल्ड लोन लेना चाहिए, क्योंकि आपका सोना उनके पास रखा जाएगा. लोन देने वालों के पास रखे गोल्ड की वैल्यू आपको मिले पैसों से ज्यादा होती है. इसलिए गोल्ड लोन बैंक या आरबीआई द्वारा रेगुलेटेड NBFC से ही लेना चाहिए.

सभी नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ना चाहिए. रीपेमेंट करने के विकल्प, शर्तें, प्रीपेमेंट, प्रोसेसिंग फी और दूसरे चार्ज के बारे में सही जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए.

Published - October 6, 2021, 04:43 IST