Banking Tips- 5 गलतियां जो बैंक खाताधारकों को कभी नहीं करनी चाहिए

Banking Tips: बैंक खाताधारक आज के दौर में ट्रांजैक्शन और बाकी बैंकिंग सर्विसेज के लिए बामुश्किल ही ब्रांच जाते हैं. आजकल लोग डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए अपने ज्यादातर ट्रांजैक्शन करते हैं. इस बदलाव के कारण जरूरी हो गया है कि आप अपने बैंकिंग पासवर्ड और सुरक्षा को लेकर ज्यादा सावधान रहना चाहिए, ताकि […]

Doorstep Banking, PSB, DSB

डीएसबी (DSB) सेवाओं की के जरिए बैंक आपको बैंकिंग सुविधाएं अपने दरवाजे तक ले जाने की अनुमति देता है.

डीएसबी (DSB) सेवाओं की के जरिए बैंक आपको बैंकिंग सुविधाएं अपने दरवाजे तक ले जाने की अनुमति देता है.

Banking Tips: बैंक खाताधारक आज के दौर में ट्रांजैक्शन और बाकी बैंकिंग सर्विसेज के लिए बामुश्किल ही ब्रांच जाते हैं. आजकल लोग डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए अपने ज्यादातर ट्रांजैक्शन करते हैं. इस बदलाव के कारण जरूरी हो गया है कि आप अपने बैंकिंग पासवर्ड और सुरक्षा को लेकर ज्यादा सावधान रहना चाहिए, ताकि किसी धोखाधड़ी और फ्रॉड का शिकार न हों.

ये गलती आपको भारी पड़ सकती है. आपके खाते का बैलेंस जीरो हो सकता है. अगर आपने ये गलतियां की तो आपके अकाउंट से पैसे गायब हो सकते हैं. दरअसल, पिछले दिनों ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड के मामले बढ़े हैं. हाल ही में हैकर्स ने डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का डाटा हैक कर कॉसमॉस बैंक से 90 करोड़ रुपए फ्रॉड कर गायब कर दिए.

नजर डालिए उन खास बातों पर जो एक बैंक खाताधारक को हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए.

– अपना ओटीपी, पिन, यूपीआई पिन और सीवीवी नंबर किसी के साथ शेयर न करें.
– अपने अकाउंट की जानकारी अपने मोबाइल और पब्लिक ब्राउजर में बिल्कुल न रखें.
– अपनी कार की डिटेल्स शेयर न करें
– फ्री या पब्लिक वाईफाई पर अपने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बिल्कुल न करें
– सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते वक्त बेहद सावधानी बरतें.
– कभी किसी व्यक्ति को कॉल पर अपने खाते की जानकारी न शेयर करें.

Published - January 27, 2021, 07:05 IST