बैंक के नाम पर आया मैसेज फेक है या सही, कैसे लगेगा पता?

Banking Fraud: धोखाधड़ी करने वाले अब नए–नए तरीकों के जरिए लोगों से फ्रॉड करने लगे है. ऐसे धोखेबाज पहले लॉटरी लगने के मैसेज करते थे, फिर बिना इंटरेस्ट रेट के लोन का ऑफर करते थे, और अब उन्होंने मेसेज में आधार कार्ड, केवाईसी अपडेट, इनकम टैक्स रिटर्न जैसी बातों को शामिल करके फ्रॉड का रास्ता अपनाया है. फ्रॉड करने वाले ई–मेल्स या SMS पर लिंक भेजते हैं. बैंक भी ग्राहकों को ऐसे फ्रॉड से बचने […]

Online Fraud, national helpline, digital transaction, cyber fraud, money lost, fishing

Pic Courtesy: Pixabay, हेल्पलाइन की सुविधा लेने के लिए शिकायतकर्ता को पहले 155260 पर कॉल करना होगा.

Pic Courtesy: Pixabay, हेल्पलाइन की सुविधा लेने के लिए शिकायतकर्ता को पहले 155260 पर कॉल करना होगा.

Banking Fraud: धोखाधड़ी करने वाले अब नएनए तरीकों के जरिए लोगो से फ्रॉड करने लगे हैऐसे धोखेबाज पहले लॉटरी लगने के मैसेज करते थेफिर बिना इंटरेस्ट रेट क लोन का ऑफर करते थेऔर अब उन्होंने मेसेज में आधार कार्डकेवाईसी अपडेटइनकम टैक्स रिटर्न ैसी बातों को शामिल करके फ्रॉड का रास्ता अपनाया है.

फ्रॉड करने वाले ईमेल्स या SMS पर लिंक भेजते हैंबैंक भी ग्राहकों को ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए अलर्ट करती रहती हैआप इस तरह के भ्रामक और फर्जी संदेश के बहकावे में न आएं और अगर ऐसे मैसेज मिलते है तो यहां दी गई कुछ बातें याद रख कर उसकी पहचान आसानी से कर सकते है.

अगर आप अलर्ट रहेंगे और बैंक की सूचनाओं का पालन करेंगे तो ऐसे मैसेज से बच पाऐंगे.

KYC का मैसेज

मान लीजिए आपको SMS आया हैजिसमें लिखा है कि, “आपकी KYC प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो चुकी हैअब आप 1,000 रुपये का कैशबेक ले सकते हैं. इस कैशबेक ऑफर का लाभ लेने के लिए नीचे दी गई वेबसाइट पर जाएं.”

याद रखिए, KYC अपडेट होने से आपको कैशबेक जैसा कोई रिवॉर्ड नहीं मिलता हैये मेसेज फेक हैइस मेसेज में जो लिंक दी होगी वो भी फेक हैआपकी गुप्त जानकारी पाने के लिए ये मेसेज भेजा गया है.

अकाउंट में क्रेडिट का मेसेज

यदि आपको ऐसा मेसेज मिले जिसमें लिखा हो, “आपके अकाउंट में 50,000 रुपये क्रेडिट हुआ है. इस लिंक पर क्लिक करके आगे की प्रक्रिया पूरी करें,” तो सतर्क हो जाइए.

याद रखेंकोई भी कंपनी इतनी रकम ऐसे ही फ्री में नहीं देती हैइसलिए ये मेसेज और इसमें दी गई लिंक फेक हैआपको इस मेसेज को तुरंत ही डिलिट कर देना चाहिए.

ITR का मैसेज

इनकम टैक्स रिफंड पाने के लिए आज आखिरी दिन हैरिफंड पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें” हो सकता है आपको ऐसे मैसेज भी आए हों.  जान लें कि इनकम टैक्स रिटर्न का कोई भी मैसेज सिर्फ आयकर विभाग से ही आता है और उसे पाने के लिए आपको आयकर विभाग की वेबसाइट पर ही जाना चाहिएइसलिए इस मैसेज में दिया गया लिंक फेक है.

फेक नंबर को पहचाने

फ्रॉड करने वाले लोग SMS भेज कर आपकी गुप्त जानकारी मांगते हैंऐसे लोग बैंक के टोलफ्री नंबर जैसे ही नंबर से मैसेज भेजते हैं. ध्यान रहे, जब भी ऐसे नंबर से मैसेज आए आपको समझ जाना चाहिए की ये मेसेज फेक है.

तुरंत अलर्ट हो जाएं

यदि आपके साथ फ्रॉड हो जाए और उसका पता आपके मोबाइल में आए हुए SMS से चलेतो ऐसे मैसेज को संभाल कर रखें और बैंक की वेबसाइट पर या बैंक की ब्रांच में जाकर शिकायत दर्ज करवाएतुरंत ही बैंक और लोकल पुलिस को सूचित करें.

साइबर क्राईम पोर्टल

साइबर फ्रॉड की शिकायत करने के लिए आपको साइबर क्राईम पोर्टल (https://cybercrime.gov.in/पर जाकर ‘Report other Cyber Crime’ पर क्लिक करने के बाद में ‘File a complaint’ पर क्लिक करना होगा.

Published - June 5, 2021, 07:23 IST