Banking Correspondent: उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की महिलाओं के 4,000 रुपये कमाने का मौका लाई है. यूपी बैंकिंग सखी (Banking Correspondent) योजना से जुड़ने वाली हरेक महिला को अगले 6 महीने तक 4,000 रुपये प्रति महीने सैलरी दी जाएगी.
यही नहीं, इन महिलाओं को डिजिटल डिवाइस खरीदने के लिए अलग से 50,000 रुपये तक की रकम भी दी जाएगी.
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 22 मई 2020 को योजना की शुरुआत की थी. इसका मकसद कोरोना के वक्त बैंकों में भीड़ को कम करना और सामाजिक दूरी बनाए रखना है. इसके लिए बैंक सखी योजना शुरू की गई थी.
योजना के सहारे महिलाओं को रोजगार भी दिया जा सकेगा. इसी साल फरवरी में सरकार ने 58 हजार नौकरियां निकाली थीं.
योजना के तहत काम करने वाली सभी बैंकिंग सखियों को लोगों के घरों तक सरकार द्वारा प्राप्त होने वाली आर्थिक सहायता के रूप में रकम का पहुंचाने का काम करना है.
इससे लोगों को घर से बाहर नहीं निकलना पड़ेगा और वे तनाव मुक्त होकर घर बैठे ही आर्थिक मदद प्राप्त कर पाएंगे.
इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अब डिजिटल मॉल के माध्यम से लोगों को घर पर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा पाएंगी और पैसों का लेनदेन भी कर सकेंगी.
इस योजना में काम करने वाली प्रत्येक महिला सखी को अगले 6 महीने तक 4000 रुपये, प्रति महीने के रूप में आमदनी दी जाएगी.
इस स्कीम से जुड़ी हरेक महिला को डिजिटल डिवाइस खरीदने के लिए 50,000 रुपये की रकम भी सरकार से मिलेगी. साथ ही उनकी मासिक आय उनके पास डिजिटल मोड के माध्यम से पहुंच सके इसकी गारंटी भी सरकार उन्हें देगी.
लोगों की मदद करने के लिए सरकार हरेक बैंक सखी को उनके जरिए होने वाले लेनदेन पर कमीशन भी देगी.
सखी योजना का लाभ लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर BC Sakhi ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद इस ऐप में अपना फोन नंबर दर्ज करके रजिस्टर्ड होना होगा.
इसके बाद जनरल प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा और वहां मांगी गई सारी जानकारी का विवरण भरना होगा. इसके बाद उसे सबमिट कर दें.