बैंकों की टाइमिंग में हुआ बदलाव, ये है ब्रांच के खुलने और बंद होने का समय

Bank Timing: स्‍टेट लेवल बैंकिंग कमेटी ने UP में बैंकों की समय सीमा में विस्‍तार कर दिया है. शाखाएं अब सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी

IFSC, ifsc code, vijaya bank ifsc code, dena bank ifsc code, ifsc code change, bank of baroda, new ifsc code

PTI

PTI

Bank Timing: उप्र में बैंकों के खुलने की टाइमिंग (Bank Timing) में फ‍िर बदलाव हुआ है. अब बैंक पहले की तरह की पुराने समय के हिसाब से खुलेंगे और बंद होंगे. समय 2 घंटे बढ़ा दिया गया है. बैंक की शाखाएं अब सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी. कोरोना के मामलों में लगातर बढ़ोतरी के कारण पहले समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कामकाज हो रहा था. नया टाइमटेबल 1 जून 2021 से लागू हो चुका है.

खाताधारकों के लिए राहत

लीड बैंक (केनरा बैंक) आगरा के प्रबंधक कृष्ण कुमार निगम के मुताबिक, “स्‍टेट लेवल बैंकिंग कमेटी (SLBC) ने UP में बैंकों की टाइमिंग में विस्‍तार कर दिया है. समय में इजाफा होने से अब खाताधारकों में बैंकिंग कामकाज जल्दी निपटाने की हड़बड़ी नहीं रहेगी. लोग अब सुविधानुसार सुबह 10 से शाम 4 बजे के बीच अपने बैंक से जुड़े काम करवा सकेंगे.”

इससे पूर्व कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर कामकाज का समय कम किया गया था, लेकिन अब काफी हद तक कोरोना के मामलों में कमी आ रही है और पॉजिटिविटी रेट भी पहले के मुकाबले काफी कम हो गई है, तो ऐसे में बैंक ने कामकाज का समय 2 घंटे बढ़ा दिया है.

30 जून है अंतिम तारीख

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने ग्राहकों को जल्‍द से जल्‍द अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक करने के लिए कहा है. इसे लेकर बैंक ने सूचना जारी की है. बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके भी इस बारे में जानकारी दी है.

इनकम टैक्स (Income Tax) ने पैन कार्ड को आधार से लिंक (Aadhar Pan Link) कराना अनिवार्य कर दिया है. CBDT पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की आखिरी तारीख 30 जून 2021 तय की है.

 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर बैठे ऐसे निपटाएं ये सारे काम

जून में नौ दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. अगर इन दिनों के आस-पास आपको कोई जरूरी ट्रांजैक्शन या बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम हैं तो उन्हें पहले ही निपटा लें. इसमें माह के दूसरे और चौथे शनिवार तथा रविवार के अलावा अन्‍य कई और छुट्टियां (Bank Holidays) शामिल हैं.

ये है पूरी लिस्‍ट

06 जून- रविवार
12 जून- दूसरा शनिवार
13 जून- रविवार
15 जून- मिथुन संक्रांति और रज पर्व (इजवाल-मिजोरम), भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे
20 जून- रविवार
25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती- जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद
26 जून- दूसरा शनिवार
27 जून- रविवार
30 जून- रेमना नी (केवल इजवाल में बैंक बंद रहेंगे)

Published - June 2, 2021, 12:46 IST