SBI के बाद अब यह बैंक भी लेकर आया आकर्षक लोन ऑफर

Loan Offer : बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 6.9% के ब्याज दर पर होम और 7.3% पर कार लोन मिल रहे हैं. एक लाख रुपये तक के गोल्ड लोन पर जीरो प्रोसेसिंग फीस लगेगी.

bank of maharashtra offering home, car, gold loans at low interest rates

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 'रिटेल बोनांजा मॉनसून धमाका' ऑफरों का फायदा 30 सितंबर तक उठाया जा सकता है

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 'रिटेल बोनांजा मॉनसून धमाका' ऑफरों का फायदा 30 सितंबर तक उठाया जा सकता है

Bank of Maharashtra: कार, होम या गोल्ड लोन लेने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र एक आकर्षक मौका लेकर आया है. सरकारी बैंक ने रिटेल ग्राहकों के लिए गोल्ड, हाउसिंग और कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस हटाने का फैसला किया है. यह ऑफर 30 सितंबर तक लागू रहेगा.

होम और कार लोन की सस्ती दरें
बैंक के इस ‘रिटेल बोनांजा मॉनसून धमाका’ ऑफर में 6.9 प्रतिशत के ब्याज दर पर होम और 7.3 फीसदी पर कार लोन मिल रहे हैं. इस सिलसिले में जारी रिलीज में बताया गया है कि हाउसिंग लोन की किश्तें नियमित रूप से चुकाने वालों को दो EMI से मुक्त कर दिया जाएगा.

साथ ही, बैंक की ओर से कार और घर खरीदने के लिए 90 फीसदी तक ऋण भी मिलेगा. समय से पहले कर्ज चुका देने की हालत में आप पर प्रीपेमेंट या प्री-क्लोजर या पार्ट पेमेंट की फीस नहीं भरनी होगी.

गोल्ड लोन पर जीरो प्रोसेसिंग फीस
गोल्ड लोन के संदर्भ में सरकारी बैंक ने कहा है कि इसके लिए 20 लाख रुपये तक के कर्ज दिए जा रहे हैं. इनपर 7.1 फीसदी इंटरेस्ट रेट लगेगा. एक लाख रुपये तक के गोल्ड लोन पर जीरो प्रोसेसिंग फीस लगेगी.

रिलीज में बैंक के कार्यकारी निदेशक (ED) हेमंत टामटा का कहना है कि रिटेल बोनांजा मॉनसून धमाका के तहत ग्राहकों को सस्ती ब्याज दरों और प्रोसेसिंग व अन्य फीस पर मिल रही छूट से बड़ा लाभ मिलेगा.

SBI भी दे रहा आकर्षक ऑफर

बैंक ऑफ महाराष्ट्र से पहले देश का सबसे बड़े कर्जदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी मानसून धमाका ऑफर की घोषणा कर चुका है. हाल ही में SBI ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस पर 100 प्रतिशत छूट का ऐलान किया था.

Published - August 7, 2021, 08:10 IST