सरकारी सेक्टर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra – BoM) ने ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स का ऐलान किया है. इनमें रिटेल लोन पर ब्याज दरों में रियायत से लेकर प्रोसेसिंग फीस में 100% छूट शामिल हैं.
BoM ने रिटेल बोनांजा-मॉनसून धमाका नाम से स्कीम शुरू की है. इसमें गोल्ड, हाउसिंग लोन, कार लोन और दूसरे लोन्स पर कस्टमर्स को कई ऑफर दिए जा रहे हैं. ये ऑफर 30 सिंतबर 2021 तक जारी रहेंगे.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) होम लोन पर 6.9 फीसदी और कार लोन पर 7.30 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
BoM अपने लोन प्रोडक्ट्स पर कई शानदार फीचर भी दे रहा है. इनमें होम लोन पर दो मुफ्त EMI, कार और हाउसिंग लोन पर 90 फीसदी तक लोन और प्री-पेमेंट/प्री-क्लोजर/पार्ट पेमेंट पर शुल्क से छूट शामिल हैं.
पुणे बेस्ड Bank of Maharashtra ने गोल्ड लोन स्कीम को भी आकर्षक बनाया है. इसमें बैंक 20 लाख रुपये तक का लोन 7.10 फीसदी ब्याज पर ऑफर कर रहा है. साथ ही 1 लाख रुपये तक कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं ले रहा है.
पिछले महीने देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने भी अगस्त अंत तक होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस से छूट देने का ऐलान किया था.