देश का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. BoB ने बड़ौदा रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (BRLLR) में 10 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.10 फीसदी की कटौती की है. नई दरें आज यानी 15 मार्च, 2021 से लागू होगी. इस कटौती के बाद BRLLR 6.85 फीसदी से घटकर 6.75 फीसदी हो गया है. इससे होम लोन, ऑटो लोन या फिर पर्सनल लोन लेने वाले ग्राहकों पर लोन के ब्याज का बोझ कम होगा.
एक्सटर्नल बेंचमार्क रेपो लिंक्ड रेट में कटौती के साथ बैंक के सभी रिटेल लोन अपने आप एडजस्ट जाएंगे. होम लोन (Home Loan), मॉर्गेज लोन (Mortgage Loan), कार लोन (Car Loan), एजुकेशन लोन (Education Loan), पर्सनल लोन (Personal Loan) और अन्य सभी रिटेल लोन प्रोडक्ट को इसका बेनिफिट मिलेगा.
Bank of Baroda की तरफ से जारी बयाना के मुताबिक, BRLLR में कटौती के बाद होम लोन पर ब्याज 6.75 फीसदी और ऑटो लोन पर 7 फीसदी से शुरू होगा. वहीं, मॉर्गेज वाले दूसरे लोन पर 7.95 फीसदी और एजुकेशन लोन पर 6.75 फीसदी लगेगा.
बता दें कि इससे पहले, देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI), प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और एचडीएफस (HDFC) ने लोन की ब्याज दरों में कटौती की थी.
बैंक ऑफ बड़ौदा जनरल मैनेजर (मॉर्गेज और दूसरे रिटेल लोन बिजनेस) हर्षद कुमार टी. सोलंकी ने कहा, BRLLR में इस कटौती से ग्राहकों के लिए हमारा लोन अब ज्यादा किफायती हो गया है. उन्होंने कहा, डिजिटल प्रोसेस से ग्राहकों को लोन लेना आसान हुआ है.