बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा सस्‍ती प्रॉपर्टी खरीदने का मौका, यहां देखिए पूरी डिटेल

Bank Of Baroda: इस ऑक्शन में कई रिजन में नीलामी करवाई जाएगी और आप ऑनलाइन माध्यम से ही इसमें हिस्सा ले सकते हैं. आपको सस्ते में अच्छा घर मिल सकता है.

Bank of Baroda's 'MSME Utsav' started, know how many crores you will get loan

बैंक ऑफ बड़ौदा के ‘MSME उत्सव’, में मिलेगा 50 करोड़ तक का लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा के ‘MSME उत्सव’, में मिलेगा 50 करोड़ तक का लोन

अगर आप प्रॉपर्टी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. अब आप बेहद सस्‍ते दामों में प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ये मौका दे रहा है. इसमें आप ऑक्‍शन के जरिए अच्‍छी और सस्‍ती प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) के इस ऑक्शन में कई रिजन में नीलामी करवाई जाएगी और आप ऑनलाइन माध्यम से ही इसमें हिस्सा ले सकते हैं. आपको सस्ते में अच्छा घर मिल सकता है.

8 सितंबर को होगा आक्‍शन

यह ऑक्शन लंबे वक्त तक चलने वाला है, जिसकी शुरुआत 8 सितंबर से होने वाली है. इसके बाद सितंबर में कई रिजन के हिसाब से ऑक्शन होगा और आप रिजन के हिसाब से ऑक्शन की डेट देख सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी भी दी है और बैंक ने बताया कि पूरे देश में ऑक्शन होने वाला है, जहां से आप अपने सपनों का घर देख सकते हैं.

यहां मिलेगी प्रॉपर्टी की पूरी जानकारी

अगर आप ये देखना चाहते हैं कि कहां- कहां प्रोपर्टी है तो आप आसानी से इसका पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां से आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी. इसके लिए आप सीधे https://www.bankofbaroda.in/e-auction.htm?utm_source=SM&utm_medium=Post&utm_campaign=MegaAuction_km इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं, जिसके बाद आप ऑक्शन के पेज पर पहुंच जाएंगे. इसके बाद आप जोन, रिजन, साल, महीने के हिसाब से ये देख सकते हैं.

इस तरह से ले सकते हैं हिस्‍सा

इसके बाद अपनी प्रोपर्टी का चयन कर लें और उसके बाद इस पर आप क्लिक करेंगें तो प्रोपर्टी के बारे में अखबारों में दी गई जानकारी के पोस्ट मिलेंगे. इसके बाद आप प्रोपर्टी के बारे में जानकारी ले सकते हैं और इसके बाद आप उस हिसाब से प्रोपर्टी के बजट के आधार पर नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं.

Published - September 5, 2021, 02:10 IST