Bank holidays in September 2021: मौजूदा समय में लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा दे रहे हैं. इससे ग्राहकों के अधिकांश बैंकिंग कार्य घर बैठे ही पूरे हो जाते हैं. हालांकि, चेक क्लियरेंस व लोन जैसी कुछ सेवाओं के लिए ग्राहकों को बैंक शाखा जाना ही पड़ता है. जब आप घर से बैंक के लिए निकल रहे हैं, तो आपको यह पता होना चाहिए कि उस दिन बैंक खुला है या नहीं. इसके लिए आपको बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी होनी चाहिए.
आज हम आपको बताएंगे कि अगले महीने सिंतबर, 2021 (Bank holidays in September 2021) में किन तारीखों पर बैंकों की छुट्टी रहेगी. बता दें कि हर महीने प्रत्येक रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहता है.
5 सितंबर, 2021: इस दिन रविवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
8 सितंबर, 2021: इस दिन श्रीमंत शंकरदेव तिथि होने के कारण बैंकों का अवकाश रहेगा.
9 सितंबर, 2021: इस दिन तीज होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी.
10 सितंबर, 2021: इस दिन गणेश चतुर्थी होने के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा.
11 सितंबर, 2021: इस दिन दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
12 सितंबर, 2021: इस दिन रविवार होने के चलते साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
17 सितंबर, 2021: इस दिन कर्मा पूजा होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी.
19 सितंबर, 2021: इस दिन रविवार होने के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी.
20 सितंबर, 2021: इस दिन इंद्र जात्रा होने के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी.
21 सितंबर, 2021: इस दिन नारायण गुरु समाधि दिवस होने के कारण बैंकों का अवकाश रहेगा.
25 सितंबर, 2021: इस दिन चौथा शनिवार होने के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी.
26 सितंबर, 2021: इस दिन रविवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.