Bank holidays in may 2021: फटाफट निपटा लें काम, 6 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, यहां चेक करिए लिस्‍ट

Bank holidays in may 2021: आरबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, मई में 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं, जिसमें से कुछ छुट्टियां पहले ही बीत चुकी है.

Bank Holidays October 2021: Check complete list here

आरबीआई की दिसंबर महीने की लिस्ट के साथ यह भी बताया जा रहा है कि किस दिन किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे

आरबीआई की दिसंबर महीने की लिस्ट के साथ यह भी बताया जा रहा है कि किस दिन किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे

Bank holidays in may 2021: अगर आपका बैंक में कोई काम है तो उसे अब फटाफट निपटा लें, क्‍योंकि इस महीने के बाकी बचे हुए 17 दिनों में से 6 दिन बैंक ब्रांच बंद रहने वाली हैं. ऐसे में आपको समस्‍या हो सकती है. हालांकि ऑनलाइन माध्‍यम से बैंकिंग सेवाएं चलती रहेंगी, लेकिन बैंक बंद रहने से बैंकों से संबंधित कई काम नहीं हो पाएंगे.

इन तारीखों को कर लीजिए नोट

आरबीआई की वेबसाइट उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक, मई महीने में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं, जिसमें से कुछ छुट्टियां पहले ही बीत चुकी है. अब आने वाले दिनों में 6 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें से कुछ सात्‍पाहिक छुट्टियां भी शामिल है. कई छुट्टियां तो पहले ही बीत चुकी हैं. मई महीने में अब 17 दिन बाकी रह गए हैं.

बंद रहेंगी बैंकों की ब्रांच

13 मई को ईद-उल-फितर के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. इस दिन बेलामपुर , जम्‍मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर, तिरुवनंतपुम में बैंक ब्रांच बंद रहेंगे.

14 मई को भगवान श्री परशुराम जयंती, रमजान ईद, बसवा जयंती, अक्षय तृतीया पर्व है. इस दिन बेलामपुर, जम्‍मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक ब्रांच बंद रहेंगे.

इसके अलावा 16 और 23 मई को रविवार और 22 मई को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से हर जगह बैंक ब्रांच बंद रहेंगे.

26 मई को बुद्ध पूर्णिमा है. इस दिन अगरतला, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्‍मू, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्‍ली, रामपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक ब्रांच बंद रहेंगे. इसके अलावा 30 मई को रव‍िवार के अवसर पर हर जगह बैंक बंद रहेंगे.

अवकाश की लिस्ट आप RBI की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर देख सकते हैं. इसलिए अगर आप जरूरी काम के लिए बैंक जाने की सोच रहे हैं तो इन छुट्टियों की लिस्ट (Bank holidays List) एक बार जरूर चेक कर लें. बैंकों में अवकाश हर राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं.

Published - May 13, 2021, 06:19 IST