Bank Holidays in December 2021: अगर बैंक में आपका कोई काम है तो उसे फटाफट निपटा लें, इस महीने 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि बैंक कौन से दिनों में बंद रहेंगे, जिससे आपको किसी तरह की कोई समस्या न हो. जिसमें 4 छुट्टी रविवार की हैं. इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है. इस महीने में क्रिसमस का त्योहार आता है, जिसकी छुट्टी लगभग पूरे देश के बैंकों में रहती है.
हालांकि, हर जगह बैंक 12 दिन बंद नहीं रहने वाले हैं. आरबीआई की गाइडलाइंस के अनुसार, रविवार के अलावा महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. यहां आरबीआई की दिसंबर महीने की लिस्ट के साथ यह भी बताया जा रहा है कि किस दिन किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे.
3 दिसंबर: सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व, गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
5 दिसंबर: पहला रविवार
11 दिसंबर: दूसरा शनिवार
12 दिसंबर: दूसरा रविवार
18 दिसंबर: यू सोसो थाम की पुण्यतिथि, मेघालय में बैंक बंद रहेंगे
19 दिसंबर: तीसरा रविवार
24 दिसंबर क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मेघालय और मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे
25 दिसंबर: चौथा शनिवार और क्रिसमस, देश भर के बैंक बंद रहेंगे
26 दिसंबर: रविवार
27 दिसंबर: क्रिसमस का जश्न, मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे
30 दिसंबर: यू कियांग नांगबा की पुण्यतिथि, मेघालय में बैंक बंद रहेंगे
31 दिसंबर: नए साल की पूर्व संध्या, मिजोरम में बैंक बंद