Bank Holidays : आप अगर कल यानी बुधवार को बैंक जाने की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार ये खबर जरूर पढ़ लें. कल बुद्ध पूर्णिमा के चलते कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे.
बुधवार के बाद बैंक दो दिन और खुलेंगे. इसके बाद शनिवार को आधे दिन काम होगा और फिर रविवार को बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में आपका बैंक से संबंधित काम एक दिन के लिए लटक जाएगा. हालांकि अगर आपको मनी ट्रांजैक्शन करना है या कोई अन्य काम है तो आपको इंटरनेट बैंकिंग का सहारा लेना पड़ेगा.
26 मई को बुद्ध पूर्णिमा के चलते इस दिन अगरतला, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर समेत कुछ अन्य जगहों में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 30 मई को रविवार है, जिसके चलते सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी छुट्टियों के अनुसार नेशनल हॉलीडे, साप्ताहिक छुट्टियां मिलाकर इस बार मई के महीने में इस बार कुल 12 दिनों की छुट्टी हैं, जिनमें से कई बीत गई हैं जबकि कुछ शेष हैं.
अवकाश की लिस्ट आप RBI की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर देख सकते हैं. इसलिए अगर आप जरूरी काम के लिए बैंक जाने की सोच रहे हैं तो इन छुट्टियों की लिस्ट (Bank holidays List) एक बार जरूर चेक कर लें.
बैंकों में अवकाश हर राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं.
आरबीआई की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार इसके पहले बीती 14 मई को ईद-उल-फितर की छुट्टी थी. वहीं 14 मई को परशुराम जयंती थी. इसलिए देश के लगभग ज्यादातर राज्यों में अवकाश रहा था.
इसके अलावा 16 मई को रविवार था. इस दौरान बैंक बंद रहे थे. इन सबको मिलाकर इस माह मई में 12 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. ऐसे में अगर आपका बैंक में कोई काम है तो उसे समय रहते जल्द से जल्द निपटा लें, जिससे बैंक बंद रहने के दौरान आपको किसी तरह की समस्या न हो.