आने वाले 12 दिन में से 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्‍दी निपटा लें सभी काम

Bank Holidays : बैंक के सभी काम आप सोमवार को ही निपटा लें नहीं तो परेशानी हो सकती है. दरअसल आने वाले 6 दिनों में बैंक बंद हो सकते हैं.

Bank Holidays, bank, holidays, sbi, pnb, banks will remain closed

Bank Holidays : बैंक के सभी काम आप सोमवार को ही निपटा लें. ऐसा नहीं करने पर परेशानी हो सकती है. दरअसल, आने वाले 6 दिनों में बैंक बंद हो सकते हैं. RBI के बैंक हॉलीडेज लिस्‍ट के मुताबिक, आंबेडकर जयंती से लेकर वैशाखी और बंगाली नववर्ष की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे. इस बीच शनिवार को सिर्फ आधे दिन ही काम हो पाएगा, जबकि रविवार को बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में सोमवार को बैंक में ज्‍यादा भीड़ भी हो सकती है. इसे देखते हुए सुबह बैंक जल्‍दी पहुंचकर सभी काम निपटाना ज्‍यादा अच्‍छा रहेगा.

एक ही दिन सारे बैंक नहीं रहेंगे बंद
आपको बता दें कि सारे बैंक एक ही दिन बंद नहीं रहेंगे. इसकी वजह है कि ये त्योहार अलग-अलग राज्यों के अनुसार हैं इसलिए हर जगह एक ही दिन सारे बैंक बंद नहीं होंगे. जिस क्षेत्र में जो फेस्टिवल मनाया जाता है वहां के बैंक बंद रहेंगे. तो किस दिन आपको क्या मैनेज करना है इसके लिए आप डिटेल में यहां बैंक की छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं.

छुट्टियों की सूची
13 अप्रैल – मंगलवार – उगाडी, तेलुगु न्यू ईयर, बोहाग बिहू, गुडी पड़वा, वैशाखी, बिजु फेस्टिवल
14 अप्रैल – बुधवार – डॉक्टर अंबेडकर जयंती, अशोका द ग्रेट का जन्मदिन, तमिल न्यू ईयर, महा विशुबा संक्रांति, बोहाग बिहू
15 अप्रैल – गुरुवार – हिमाचल डे, विशु, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल
16 अप्रैल – शुक्रवार – बोहाग बिहू
18 अप्रैल – रविवार
21 अप्रैल – मंगलवार – राम नवमी, गरिया पूजा
24 अप्रैल – चौथा शनिवार
25 अप्रैल – रविवार – महावीर जयंती

इस महीने मिलेंगी 9 छुट्टियां
RBI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, अप्रैल महीने में देश के अलग-अलग राज्यों के बैंकों को 9 अवकाश मिलेंगे. इसमें 13 अप्रैल को जहां तेलुगु नववर्ष, बिहू, गुड़ी पड़वा, वैशाखी, बिजु फेस्टिवल और उगाडी आदि के लिए छुट्टी होगी. तो वहीं 14 अप्रैल को डॉ. आंबेडकर जयंती के लिए बैंक बंद रहेंगे. 15 अप्रैल को हिमाचल डे, विशु, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल आदि की छुट्टियां पड़ रही है. इसके बाद 21 अप्रैल को रामनवमी (Ramanavami) और 25 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश रहेगा. 24 अप्रैल को चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी.

हड़ताल की भी संभावना
सरकार की ओर से बैंकों के निजीकरण को लेकर बैंक कर्मी लगातार अपना विरोध जता रहे हैं. बैंक प्राइवेटाइजेशन (Bank privatization) के खिलाफ अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) की ओर से हाल ही में बैठक भी की गई. जिसमें लंबे समय के लिए बैंक कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की धमकी दी गई है. अगर बैंक यूनियन हड़ताल पर जाते हैं तब भी सारे कामकाज ठप हो सकते हैं.

Published - April 11, 2021, 03:37 IST