Bank Holidays: निपटालें काम, अगले माह 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट देखें पूरी लिस्‍ट

Bank Holidays: आरबीआई ने जुलाई माह के बैंक अवकाश की लिस्‍ट जारी कर दी है.इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार के अवकाश भी शामिल है.

Bank Holidays October 2021: Check complete list here

आरबीआई की दिसंबर महीने की लिस्ट के साथ यह भी बताया जा रहा है कि किस दिन किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे

आरबीआई की दिसंबर महीने की लिस्ट के साथ यह भी बताया जा रहा है कि किस दिन किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे

Bank Holidays: जुलाई का महीना आने में चंद दिन ही बचे हैं. इसलिए अभी से बैंक संबंधित कामों को निपटानें की शुरुआत कर दीजिए.

क्‍योंकि अगले माह 15 दिन बैंक बंद (Bank Holidays) रहने वाले हैं. आरबीआई ने जुलाई माह के बैंक अवकाश की लिस्‍ट जारी कर दी है.

इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार के सामान्‍य अवकाश भी शामिल हैं. इस लिस्‍ट को देखकर आप आगे की प्‍लानिंग कर सकते हैं.

ये है पूरी लिस्‍ट

-4 जुलाई 2021 – रविवार
-10 जुलाई 2021 – दूसरा शनिवार
-11 जुलाई 2021 – रविवार
-12 जुलाई 2021 – सोमवार – कांग (राजस्थान), रथ यात्रा (भुवनेश्वर, इम्फाल,)
– 13 जुलाई 2021 – मंगलवार – भानु जयंती (शहीद दिवस- जम्मू और कश्मीर, भानु जयंती– सिक्किम)
-14 जुलाई 2021 – द्रुकपा त्शेची (गंगटोक)
-16 जुलाई 2021- गुरुवार – हरेला पूजा (देहरादून)
-17 जुलाई 2021 – खारची पूजा (अगरतला, शिलांग)
-18 जुलाई 2021 – रविवार
-19 जुलाई 2021 – गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु (Guru Rimpoche’s Thungkar Tshechu) (गंगटोक)
-20 जुलाई 2021 – मंगलवार – ईद अल अधा (देशभर में)
– 21 जुलाई 2021 – बुधवार – बकरीद (पूरे देश में)
-24 जुलाई 2021 – चौथा शनिवार
-25 जुलाई 2021 – रविवार
– 31 जुलाई 2021- शनिवार – केर पूजा (अगरतला)

इन सुविधाओं का उठाएं लाभ

कोरोनाकाल में सुरक्षित रहने के लिए सरकार आपको घर बैठने की ही सलाह दे रही है. ऐसे में बैंक से जुड़े काम भी शाखा जाने की बजाय घर से ही निपटाएं जाने चाहिए.

इसके लिए बैंकों की इंटरनेट और मोबाइल बैकिंग का लाभ ले सकते हैं. वहीं, अधिकांश बैंक डोर-स्‍टेप बैंकिंग भी मुहैया करा रहे हैं.

अब आप घर बैठे ही 9 तरह की बैंकिंग सेवाएं ले सकते हैं. इसमें नकद जमा व निकासी, चेक प्राप्‍त करना, फॉर्म 15 एच जैसी सेवाएं शामिल हैं.

आप घर बैठे एक हजार रुपए से 10 हजार रुपये तक कैश मंगवा सकते हैं. डोर स्‍टेप बैंकिंग के लिए सरकारी बैंकों ने आपस में एक गठबंधन (PSB Alliance) बनाया है.

इसमें ग्राहक टोल फ्री नंबर, वेबसाइट, और मोबाइल ऐप के माध्‍यम से संपर्क कर सकते हैं. डोरस्टेप बैंकिंग के लिए टोल फ्री नंबर 1800-1037-188 और 1800-1213-721 पर संपर्क किया जा सकता है.

डोरस्टेप बैंकिंग के लिए www.psbdsb.in पर भी संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा डीएसबी (DSB) मोबाइल ऐप भी डाउनलोड किया जा सकता है.

डोरस्टेप बैंकिंग के लिए आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. यह बहुत आसान प्रक्रिया है. मोबाइल ऐप में आपको अपनी डिटेल डालनी होती है. अपने आप बैंक सेलेक्‍ट हो जाता है. उसके बाद आप सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

Published - June 24, 2021, 12:14 IST