Bank Holiday: मई में 12 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी, जानिए कब-कब बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक, नेशनल हाॅलीडे, साप्ताहिक छुट्टी मिलाकर मई में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे.

IFSC Code, Dena Bank, Vijaya Bank, Indian Financial System code, Bank of Baroda IFSC, IFSC Change from 1 March, RBI, Vijaya bank customer new code

अब जितने रुपए भेजने हों वह राशि डालकर सेंड के बटन पर क्लिक करें आपके रुपए ट्रांसफर हो जाएंगे

अब जितने रुपए भेजने हों वह राशि डालकर सेंड के बटन पर क्लिक करें आपके रुपए ट्रांसफर हो जाएंगे

Bank Holiday: कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) की दूसरी लहर के बीच एक बार फिर लॉकडाउन में कई काम अटक सकते हैं. घरों से निकलने पर पाबंदी के चलते बैंकों का कामकाज भई प्रभावित हो सकता है. लोग सिर्फ जरूरी कामों के लिए ही बाहर निकल सकते हैं. डिजिटल लेनदेन के जमाने बहुत सारे कामों के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन बैंक से जमा-निकासी करना हो, बिना एक्सट्रा चार्ज दिए लाइफ सेविंग सर्टिफिकेट देना हो या ऐसे ही अन्य काम हों तो बैंक ब्रांच जाना ही पड़ता है. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि इस महीने कितने दिन बैंक खुले रहेंगे और कितने दिन बंद रहेंगे.

पहले से नोट करें लिस्ट

बैंक की छुट्टियों (Bank Holiday) की बात करें तो केंद्रीय बैंक RBI की तरफ से छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday List) जारी की जाती है. कुछ छुट्टियां राज्य स्तर पर होती हैं और क्षेत्रीय बैंकों में राज्य सरकारों के हिसाब से होती हैं. अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम हो तो इन छुट्टियों के बारे में आपको जरूर जान लेना चाहिए. ऐसा न हो कि आप जरूरी काम के लिए घर से बैंक की ओर निकलें और जाने के बाद वहां ताला लटका दिखे.

मई (May 2021) की बात करें तो इस महीने की शुरुआत ही बैंक की छुट्टी से हो रही है. एक मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस (International Labour Day) होता है और इस दिन अधिकतर सरकारी संस्थानों में छुट्टी होती है. इसी महीने ईद, अक्षय तृतीया और बुद्ध पूर्णिमा समेत कई ऐसे त्यौहार हैं, जिनको लेकर बैंक में छु​ट्टियां होंगी.

लिस्ट देखकर निपटाएं काम

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी छुट्टियों के अनुसार नेशनल हाॅलीडे, साप्ताहिक छुट्टियां मिलाकर मई के महीने में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर बैंक की छुट्टियों की लिस्ट अपलोड रहती है. उसके अनुसार, यहां हम आपको छुट्टियों के बारे में बता रहे हैं. छुट्टियों की लिस्ट (Bank holidays List) देखकर, उसी के अनुसार आप अपना जरूरी काम निपटा सकते हैं.

कई राज्यों/शहरों में अलग नियम

आरबीआई के अनुसार 1 मई को लखनऊ, नई दिल्ली जैसे शहरों में बैंक खुले रहेंगे और सामान्य दिनों की तरह काम होंगे. 7 मई को जम्मू और श्रीनगर में जमात-उल-विदा के कारण बैंक नहीं खुलेंगे. 14 मई को ईद को लेकर जम्मू, श्रीनगर, नागपुर, मुंबई जैसे कुछ शहरों को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद रहेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 मई को बैंकों में बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी रहेगी, इस दिन भी दिल्ली, पटना, लखनऊ सहित कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे.

मई में बैंक छुट्टियों की लिस्ट

1 मई- शनिवार – महाराष्ट्र दिवस / मजदूर दिवस
2 मई- रविवार- साप्ताहिक छुट्टी
7 मई- शुक्रवार- जमात- उल- विदा (जम्मू और श्रीनगर)
8 मई- दूसरा शनिवार- साप्ताहिक छुट्टी
9 मई- रविवार- साप्ताहिक छुट्टी
13 मई – गुरुवार – ईद (श्रीनगर, जम्मू, नागपुर और कानपुर में बैंक ईद के त्योहार के कारण बंद रहेंगे।)
14 मई- शुक्रवार- परशुराम जयंती / ईद/ अक्षय तृतीया (जम्मू, मुंबई, नागपुर में इस दिन बैंक खुले रहेंगे।)
16 मई- रविवार- साप्ताहिक छुट्टी
22 मई – चौथा शनिवार- साप्ताहिक छुट्टी
23 मई- रविवार- साप्ताहिक छुट्टी
26 मई- गुरुवार- बुद्ध पूर्णिमा
30 मई- रविवार- साप्ताहिक छुट्टी

Published - May 1, 2021, 07:00 IST