Bank Holiday in August 2021: अगले महीने हैं बंपर छुट्टियां, पांच दिन का लॉन्ग वीकेंड भी शामिल

Bank Holiday in August 2021: रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा अगस्त महीने में आठ दिन अलग-अलग जोन में बैंक बंद रहेंगे.

Bank Holiday in August 2021, Bank Holiday List

12 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बैंकों की छुट्टी रहेगी.

12 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बैंकों की छुट्टी रहेगी.

Bank holidays in August 2021: मौजूदा समय में लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा दे रहे हैं. इससे ग्राहकों के अधिकांश बैंकिंग कार्य घर बैठे ही पूरे हो जाते हैं. हालांकि, चेक क्लियरेंस व लोन जैसी कुछ सेवाओं के लिए ग्राहकों को बैंक शाखा जाना ही पड़ता है. जब आप घर से बैंक के लिए निकल रहे हैं, तो आपको यह पता होना चाहिए कि उस दिन बैंक खुला है या नहीं. इसके लिए आपको बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी होनी चाहिए. आज हम आपको बताएंगे कि अगले महीने अगस्त, 2021 (Bank holidays in August 2021) में किन तारीखों पर बैंकों की छुट्टी रहेगी.

हर महीने प्रत्येक रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहता है.  इसके अलावा अगस्त महीने में आठ दिन अलग-अलग जोन में बैंक बंद रहेंगे.

1 अगस्त, 2021: इस दिन रविवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

8 अगस्त, 2021: इस दिन रविवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

13 अगस्त, 2021: इस दिन Patriot’s Day होने के कारण इंफाल जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

14 अगस्त, 2021: इस दिन दूसरा शनिवार होने के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा.

15 अगस्त, 2021: इस दिन रविवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

16 अगस्त, 2021: इस दिन पारसी नववर्ष होने के कारण महाराष्ट्र के बेलापुर, मुंबई और नागपुर जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

19 अगस्त, 2021: इस दिन मुहर्रम होने के कारण अगरतला जोन, अहमदाबाद जोन, बेलापुर जोन, भोपाल जोन, हैदराबाद जोन, जयपुर जोन, जम्मू जोन, कानपुर जोन, कोलकाता जोन, लखनऊ जोन, मुंबई जोन, नागपुर जोन, नई दिल्ली जोन, पटना जोन, रायपुर जोन, रांची जोन और श्रीनगर जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

20 अगस्त, 2021: इस दिन मुहर्रम और पहला ओणम होने के कारण बेंगलुरु जोन, चेन्नई जोन, कोची जोन, और केरल में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

21 अगस्त, 2021: इस दिन थिरुवोणम होने के चलते कोची जोन और केरल में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

22 अगस्त, 2021: इस दिन रविवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

23 अगस्त, 2021: इस दिन श्री नारायण गुरु जयंती होने के चलते कोची जोन और केरल में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

28 अगस्त, 2021: इस दिन चौथा शनिवार होने के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा.

29 अगस्त, 2021: इस दिन रविवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

30 अगस्त, 2021: इस दिन जन्माष्टमी होने के चलते अहमदाबाद जोन, चंडीगढ़ जोन, चेन्नई जोन, देहरादून जोन, गंगटोक जोन, जयपुर जोन, जम्मू जोन, कानपुर जोन, लखनऊ जोन, पटना जोन, रायपुर जोन, रांची जोन, शिलांग जोन, शिमला जोन और श्रीनगर जोन में बैंकों का अवकाश रहेगा.

31 अगस्त, 2021: श्री कृष्ण अष्टमी होने चलते इस दिन हैदराबाद में बैंकों का अवकाश रहेगा.

अगस्त महीने में पांच दिन का लॉन्ग वीकेंड भी आ रहा है. यह 19 से 23 अगस्त के बीच पड़ रहा है. इस दौरान जिस जोन में एक साथ छुट्टियां पड़ रही हैं, वहां के कर्मचारियों के लिए कोई ट्रिप प्लान करने का अच्छा मौका है.

Published - July 22, 2021, 12:16 IST