इन बैंकों में FD पर गारंटीड रिटर्न के साथ Free में मिल रहा लाइफ इंश्योरेंस कवर, जानिए पूरी डिटेल

Bank: HDFC बैंक की श्योरकवर एफडी में फ्री लाइफ इंश्योरेंस का ऑफर है. श्योरकवर FD में निवेश करने पर आपको एफडी राशि के बराबर ही लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है.

IFSC Code, Dena Bank, Vijaya Bank, Indian Financial System code, Bank of Baroda IFSC, IFSC Change from 1 March, RBI, Vijaya bank customer new code

अब जितने रुपए भेजने हों वह राशि डालकर सेंड के बटन पर क्लिक करें आपके रुपए ट्रांसफर हो जाएंगे

अब जितने रुपए भेजने हों वह राशि डालकर सेंड के बटन पर क्लिक करें आपके रुपए ट्रांसफर हो जाएंगे

कोरोना काल में ज्‍यादा से ज्‍यादा बचत कर रहे हैं. जिससे उन्‍हें बाद में किसी तरह की आर्थिक परेशानी न हो. वहीं कई लोग अपने बचत के रुपयों से FD स्‍कीम ले रहे हैं. हालांकि FD में हर बैंक (Bank) की ओर से ब्‍याज की दरें अलग-अलग होती हैं.
FD पर इंटरेस्ट के साथ रिटर्न तो मिलता ही है, लेकिन कुछ बैंक (Bank) Life Insurance Policy भी फ्री में दे रहे हैं. अगर आप भी एफडी कराने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है.

HDFC बैंक में मिल रहा ये ऑफर

HDFC बैंक की श्योरकवर एफडी में फ्री लाइफ इंश्योरेंस का ऑफर है. श्योरकवर FD में निवेश करने पर आपको पहले साल के लिए एफडी राशि के बराबर ही लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है. श्योरकवर एफडी में रेगुलर फिक्स्ड डिपॉजिट के बराबर ही ब्याज मिलता है. श्योरकवर एफडी में आप मासिक या त्रैमासिक आधार पर भी ब्याज प्राप्त करने का ऑप्शन चुन सकते हैं.

50 साल तक की आयु के लोग कर सकते हैं निवेश

एचडीएफसी बैंक श्योरकवर एफडी में 18 से 50 वर्ष की आयु के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं. अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आप कम से कम 2 लाख रुपये और अधिकतम 10 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. इसमें आप कम से कम एक साल और अधिकतम 10 साल के लिए निवेश कर सकते हैं.

HDFC बैंक में 2 करोड़ से कम की राशि पर 1 से 10 वर्ष तक के लिए ब्याज दर 4.9 से 5.5 फीसदी तक है. वहीं ICICI बैंक में भी 2 करोड़ से कम राशि के निवेश पर 1 से 10 वर्ष तक के लिए 4.9 से 5.5 फीसदी वार्षिक दर पर ब्याज मिलता है.

ICICI बैंक

ICICI बैंक भी एफडी पर गारंटीड रिटर्न के साथ-साथ लाइफ इंश्योरेंस कवर ऑफर करता है. अगर यहां आप कम से कम 2 साल के लिए 3 लाख रुपये या उससे अधिक की एफडी कराते हैं तो आापको एक साल के लिए 3 लाख रुपये का स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस मिलता है. इस एफडी में निवेश के लिए आयु सीमा 18 से 50 साल है. आप किसी के साथ मिल कर ज्वाइंटली भी इस ​स्कीम में निवेश कर सकते हैं.

DCB बैंक की सुरक्षा एफडी स्कीम

DCB बैंक ने FD ग्राहकों को 3 साल की अवधि के लिए 50 लाख रुपये तक का फ्री लाइफ इंश्योरेंस कवर देने के लिए बीमा कंपनी आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस के साथ हाथ मिलाया है. एफडी में जमा पैसे पर नॉमिनी ​यदि चाहें तो वर्तमान ब्याज दर के साथ खाते को समय से पहले बंद कर सकते हैं या फिर एफडी को मैच्योरिटी अवधि तक जारी रख सकते हैं.

कम से कम 3 वर्ष की एफडी करानी होगी

18 से 54 वर्ष के बीच के निवेशकों के लिए फ्री जीवन बीमा उपलब्ध है. आपको यहां कम से कम 3 साल की एफडी करानी होगी. न्यूनतम 10,000 रुपये से आप निवेश कर सकते हैं. बीमा राशि आपकी एफडी राशि के बराबर होगी, जिसकी अधिकतम लिमिट 50 लाख रुपये तक है. फ्री लाइफ इंश्योरेंस शुरुआती 3 वर्षों के लिए उपलब्ध है और इसे रिन्यू नहीं कराया जा सकता. निवेश करनेवाले की मृत्यु होने पर नॉमिनी जीवन बीमा कवरेज की मांग कर सकता है.

Published - May 23, 2021, 10:51 IST