Bank Deposit: पिछले कुछ सालों में, कई कॉपरेटिव बैंक मुश्किल में आए हैं और कुछ पब्लिक और प्राइवेट बैंक भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं.
आपका बैंक और जमा (Bank Deposit) कितना सुरक्षित है, यह जानने के लिए यहां 9 पॉइंट बेसिक गाइडलाइन दी गई है.
– अपनी सारी सेविंग एक ही बैंक अकाउंट में रखने की बजाय दो-तीन अकाउंट में रखें.
-ज्यादा बैड लोन वाले बैंकों से दूर रहें. बैड लोन वो होते हैं, जो देनदारों द्वारा कभी वापस नहीं किए जाते हैं. कोई भी पैसा जमा करने से पहले बैड लोन के जरिए बैंक की स्थिति जांच लें.
किसी भी बैंक द्वारा दिए गए पूरे क्रेडिट के 10% से अधिक बैड लोन चिंता का विषय है. कभी भी अपना पैसा ऐसे बैंकों में न लगाएं.
– बैंक में एकमुश्त रकम डालने से पहले उस बैंक के बारे में आरबीआई द्वारा जारी बैंक की रेटिंग और फाइनेंशियल हेल्थ की जांच करें.
– अपना पैसा सरकारी या कुछ प्राइवेट बॉन्ड में निवेश करके आप सुरक्षित रख सकते हैं. कई ऑर्गनाइजेशन और गवर्नमेंट, बांड के माध्यम से डेट जुटाती हैं. इन सरकारी बांडों में रिस्क न के बराबर होता है.
-अपना पैसा डिपॉजिट सर्टीफिकेट में जमा करें. जहां NSC या KVP या लॉन्ग टर्म FD के रूप में आपका फंड सुरक्षित है.
– आप अपना पैसा मुख्य रूप से सरकारी गारंटीड सेविंग स्कीम जैसे PPF, NSC, KVP आदि में लगा सकते हैं.
– मनी मार्केट म्यूचुअल फंड एक अच्छा विकल्प हैं, क्योंकि ये आपकी पूंजी सुरक्षित रखते हुए रिटर्न कमाने का मौका देते हैं.
– SBI, PNB या बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बड़े PSU बैंकों और HDFC बैंक, ICICI बैंक या एक्सिस बैंक जैसे बड़े निजी बैंकों में विश्वास रखें, जहां आपकी बचत सुरक्षित है.
– कोशिश करें कि एक ही अकाउंट में 5 लाख रुपये से अधिक न रखें. क्योंकि जब कोई बैंक फेल हो जाता है, तो जमाकर्ता के पास डिपॉजिट इंश्योरेंस और क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन द्वारा दिया जाने वाला इंश्योरेंस कवर होता है.
मौजूदा समय में DICGC के तहत इंश्योरेंस कवर 5 लाख रुपये तक है.